TMIMT: हमें अपनी जड़ों से जुड़े रहने का संकल्प लेने का दिन है स्वतंत्रता दिवस

लव इंडिया, मुरादाबाद। तीर्थंकर महावीर इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट एंड टेक्नोलॉजी (TMIMT), मुरादाबाद में 78वां स्वतंत्रता दिवस बड़े उत्साह और देशभक्ति के माहौल में मनाया गया। विश्वविद्यालय के वाइस चांसलर प्रो. वी. के. जैन और मैनेजमेंट एंड कॉमर्स डिपार्मेंट के डीन प्रो. विपिन जैन ने तिरंगे का ध्वजारोहण किया, जिसके साथ ही राष्ट्रगान की गूंज ने पूरे परिसर को देशभक्ति से भर दिया।
अपने प्रेरणादायी संबोधन में प्रो. वीके जैन ने स्वतंत्रता सेनानियों के बलिदान को स्मरण करते हुए कहा कि यह दिन हमें राष्ट्र निर्माण की दिशा में समर्पित होकर कार्य करने की प्रेरणा देता है। उन्होंने छात्रों से आह्वान किया कि वे न केवल शैक्षणिक उत्कृष्टता प्राप्त करें, बल्कि नैतिक मूल्यों और सेवा भावना को भी अपने जीवन में अपनाएं।
इस अवसर पर प्रो. विपिन जैन ने भी सभी को संबोधित करते हुए कहा कि स्वतंत्रता दिवस हमें अपनी जड़ों से जुड़े रहने और देश की प्रगति में सक्रिय योगदान देने का संकल्प दिलाता है। उन्होंने विद्यार्थियों को प्रेरित करते हुए कहा कि आपकी मेहनत, आपका ज्ञान और आपका चरित्र ही आने वाले भारत की दिशा तय करेगा।”
कार्यक्रम में देशभक्ति गीत, कविताएं एवं भाषण प्रस्तुत किए गए, जिनमें सभी ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। तिरंगे के रंगों से सजा परिसर ‘जय हिंद’ के नारों से गूंज उठा।
सभी उपस्थित लोगों ने एकता, भाईचारे और राष्ट्र की प्रगति के लिए मिलकर प्रयास करने का संकल्प लिया।
