MIT: 1500 से अधिक ने दहेज और नशा मुक्त भारत के लिए की प्रतिज्ञा

लव इंडिया, मुरादाबाद। एमआईटी की एनएसएस इकाई द्वारा सामाजिक कुरीतियों के अन्तर्गत “दहेज मुक्त भारत” एवं “नशा मुक्त भारत” के लिए प्रतिज्ञा कार्यक्रम आयोजित किया गया । इस अभियान में एमआईटी संस्थान के शिक्षकों एवं छात्र – छात्राओं सहित 1500 से अधिक लोगों ने प्रतिभाग किया।

डॉ.अनिमेष अग्रवाल ने बताया कि संस्थान के छात्र – छात्राओं ने ” दहेज मुक्त भारत” एवं “नशा मुक्त भारत” का सन्देश देने के लिए कुचावली गाँव में रैली निकाली। छात्र – छात्राओं ने कुचावली, सदरपुर , मोहम्मदपुर सहित 3 गॉवो में घर – घर जाकर लोगों को जागरूक किया गया। “ पढ़े विश्वविद्यालय / बढ़े विश्वविद्यालय एवं पढ़े महाविद्यालय / बढ़े महाविद्यालय” के अंतर्गत सभी शिक्षकों, एवं छात्र – छात्राओं के द्वारा पुस्तक पढ़ी गयीं। अपरान्ह 12.15 बजे कॉलेज के शिक्षकों, छात्र – छात्राओं एवं गॉवों के लोगों को दहेज़ न लेने – देने एवं नशे से दूर रहने की शपथ दिलाई गयी।

कार्यक्रम का संचालन एनएसएस के संयोजक डॉ. मनुज अग्रवाल ने किया । डॉ. नितिन कुमार अग्रवाल , प्रशांत सिंह , मो. सलमान , रविश दुबे आदि ने कार्यक्रम में विशेष सहयोग प्रदान किया। कार्यक्रम में एमआईटी के रजिस्ट्रार डॉ. एके सिंह, डॉ. अनिमेष अग्रवाल, डॉ. मनीष सक्सैना , डॉ.मनीष गुप्ता, सभी विभागों के विभागाध्यक्ष , शिक्षक एंव नान टीचिंग स्टाफ ने कार्यक्रम में उत्साहपूर्वक भाग लिया।