अनीस के रजा पैलेस पर दूसरे दिन गरजे बुलडोजर ने जमींदोज किया बारात घर

लव इंडिया, बरेली। जुम्मे की नमाज के बाद हुए उपद्रव में मौलाना तौकीर रजा करीबी जेल गए नफीस खान के बारातघर रजा पैलेस को भी अब पूरी तरह जमींदोज किया गया। अनीस के रजा पैलेस पर दूसरे दिन गरजे बुलडोजर ने जमीदोज बारात घर किया गया जबकि बिजली चोरी में 01 करोड़ 28 लाख की वसूली को लेकर भी कवायद शुरू हो गई है।
इसके अलावा जुम्मे की नमाज के बाद उपद्रव के करीबी कुछ व्यक्तियों के विरुद्ध विद्युत छापे के बाद विद्युत अधिनियम 2003 की धारा-135 के अन्तर्गत कटिया डालकर सीधे बिजली चोरी की प्राथमिकी भी दर्ज करायी गयी थी जिसके सापेक्ष विद्युत चोरी कर रहे व्यक्तियों द्वारा अभी तक राजस्व निर्धारण की धनराशि जमा नहीं की गयी है। संदर्भित प्रकरण में सम्बन्धित व्यक्तियों के विरुद्ध वसूली अधिनियम 1958 की धारा धारा-5 नोटिस (आर सी) भी निर्गत की जा चुकी है। कुल वसूल कि जाने वाली धनराशि 01 करोड़ 28 लाख से ज्यादा है।

बरेली उपद्रव में लिप्त इत्तेहादे मिल्लत काउंसिल के सर्वेसर्वा मौलाना तौकीर के करीबी किला क्षेत्र के जसोली में नफीस खान के बारातघर रजा पैलेस को ध्वस्त करने की कार्यवाही बरेली विकास प्राधिकरण द्वारा शुरू हुई थी जो अब दूसरे दिन भी चलती रही। सुबह से शाम 4 बजे तक लगातार 6 घंटे बुलडोजर गरजते रहे और पूरे बारातघर के जमीदोज होने के साथ ही कार्यवाही समाप्त हुई।
ध्वस्तीकरण कार्य में बीडीए के अधिकारी दीपक वर्मा, उप जिलाधिकारी सदर प्रमोद कुमार वर्मा व अन्य पुलिस प्रशासनिक अधिकारियो और भारी पुलिस बल की उपस्थिति में हुआ। इसके अलावा पुलिस को हाथ काटने की धमकी देने वाले नफीस की दुकान भी सील की गई।

बरेली में मुख्य अभियंता विद्युत ज्ञान प्रकाश के अनुसार बरेली शहर में पूर्व में कुछ व्यक्तियों के विरुद्ध विद्युत अधिनियम 2003 की धारा-135 के अन्तर्गत कटिया डालकर सीधे बिजली चोरी की प्राथमिकी दर्ज करायी गयी थी, जिसके सापेक्ष विद्युत चोरी कर रहे व्यक्तियों द्वारा अभी तक राजस्व निर्धारण की धनराशि जमा नहीं की गयी है। संदर्भित प्रकरण में सम्बन्धित व्यक्तियों के विरुद्ध वसूली अधिनियम 1958 की धारा धारा-5 नोटिस (आर०सी०) भी निर्गत की जा चुकी है।
कुल वसूल कि जाने वाली धनराशि 01 करोड़ 28 लाख से ज्यादा है। जिन लोगों की आर सी जारी की गयी है। उसमें वसीम खान पुत्र हाजी मुल्ला लियाकत, सुर्खा बानखाना बरेली की रुपए 15, 39, 046.00 की आर. सी., मोनीश खान पुत्र हसन मियाँ, सुर्ता बानखाना, बरेली की 22.29,709.00 रुपए की आर. सी., बरकान रजा खान पुत्र बाबू खान्, सुर्खा बानखाना,

बरेली की 37,32,339.00 की आर. सी., गुलाम नवी पुत्र सरवर अली, गद्दीवाला चक महमूद, थाना बारादरी, बरेली की 26, 57, 065.00 रुपए की आर. सी. तथा अमन रजा खान पुत्र मोहम्मद नदीम् सुर्खा बानखाना, बरेली की 26,92.628.00 की आर. सी. जारी की गयी है। विद्युत विभाग की राजस्व बढ़ोत्तरी के लिए शीघ्र वसूली की कार्यवाही की जाएगी। पुलिस ने अभी तक 84 लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेजा है।
