Aam Aadmi Party की घोषणा: अब दिल्ली में छात्रों को मुफ्त बस सेवा और मेट्रो में आधा किराया
आम आदमी पार्टी के अध्यक्ष और दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, “हम छात्रों के लिए परिवहन को सुलभ बनाना चाहते हैं. अगर AAP चुनाव जीतती है, तो हम दिल्ली में छात्रों के लिए बस यात्रा निःशुल्क करने के मॉडल पर काम कर रहे हैं. महिला छात्रों को पहले से ही इसका लाभ मिल रहा है.
दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी (AAP) के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने एक और चुनावी वादा किया है. उन्होंने महिलाओं के बाद अब दिल्ली के छात्रों को भी फ्री बस सर्विस देने का ऐलान किया है.
मालूम हो कि दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखकर मेट्रो किराए में छात्रों को 50 फीसदी की छूट देने की मांग की थी.