जिला दफ्तर के मामले में कांग्रेस हाईकमान ने अपना रुख गम्भीर किया

मुरादाबाद। जिला कांग्रेस दफ्तर के मामले में हाईकमान ने अपना रुख गम्भीर किया। दिल्ली से सिग्नल मिलते ही लखनऊ ने प्रदेश उपाध्यक्ष को मौके पर भेजा। प्रदेश उपाध्यक्ष की रिपोर्ट के आधार पर ही अगली कार्यवाही होगी। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय के निर्देश पर प्रदेश उपाध्यक्ष व मेयर प्रत्याशी ने गुरहट्टी स्तिथ पार्टी कार्यालय पर बैठक की। इस अवसर नीचे के सर्राफा व्यापारी द्वारा पार्टी कार्यालय को अंदर ही अंदर क्षतिग्रस्त किये जाने की कोशिशों की पुष्टि भी हुई।

इसी षड्यंत्र के तहत सर्राफा व्यापारी द्वारा बिना अनुमति बड़ का पेड़ काटे जाने व इसमे बन रेंजर की चुप्पी पर भी कांग्रेस नेताओं ने आक्रोश जताया। प्रदेश उपाध्यक्ष रिज़वान कुरैशी ने पार्टी कार्यालय को कार्यकर्ताओं की आस्था से जुड़ा बताया। तय हुआ कि अब प्रदेश कांग्रेस की मदद से क्षतिग्रस्त हिस्सो की मरम्मत कराई जाएगी। कुरेशी ने किसी भी साजिश को सफल न होने देने के लिये कानूनी व प्रसाशनिक सहयोग लिये जाने की बात कही।
उन्होंने कहा कि होली व रमजानो के चलते कांग्रेस इस मसले को प्रशासन की ही मदद से निपटाएगी।

इस दौरान जिलाध्यक्ष असलम खुर्शीद, पूर्व अध्यक्ष अजय सारस्वत सोनी, वरिष्ठ नेता अनूप दुबे, शकील चौधरी, उपाध्यक्ष व प्रवक्ता सुधीर पाठक, अफजल साबरी, नजाकत अंसारी, भयंकर सिंह बौद्ध, अरविंद चौहान, पार्षद मौअज़ज़्म, पार्षद जुनैद, मोहतशीम मुख्तयार, शहजाद खा व नाजिम आदि भी मौजूद रहे।

Hello world.

This is a sample box, with some sample content in it. this is an advertisement

error: Content is protected !!