SHIVSENA UBT ने किया शस्त्र शास्त्र पूजन

लव इंडिया, मुरादाबाद। शिवसेना ने बुध बाजार स्थित शिवाला मंदिर में शस्त्र शास्त्र का विधिवत पूजन किया। जिला प्रमुख वीरेंद्र अरोड़ा के नेतृत्व शिव सैनिकों ने पंडित बालाजी दत्त बिष्ट से शस्त्रों पर तिलक लगा और कलावा बांध कर को पूजन करवाया।

शिव सैनिकों ने शस्त्र व शास्त्र से धर्म व राष्ट्र की रक्षा करने का संकल्प लिया शिवसेना जिला प्रमुख ने कहा कि “शिवसेना जल्द ही हर क्षेत्र में शस्त्र का प्रशिक्षण देने के कैंप लगाएगी, शस्त्र रक्षा करते हैं तो शास्त्र बताते हैं कि शास्त्र कहां चलना है।”

कार्यक्रम में मुख्यतः कमल सिंह राव,मुदित उपाध्याय,शिबू पांडे, विपिन भटनागर,अरुण ठाकुर, विक्की कश्यप, भारत अरोरा, उमेश भाटिया,सर्वेश कश्यप,प्रदीप ठाकुर,पंकज पाल, राहुल,आकाश, सुरेश सैनी,टिंकू सैनी, अशोक सैनी, रूबल सचदेवा, पवन रोहिल्ला आदि शिव सैनिक मौजूद रहे।


error: Content is protected !!