GST: अफसरों के इर्द-गिर्द रहने वाले ‘brass exporter’ के यहां छापे

संभल रोड पर हैंडीक्राफ्ट डेवलपमेंट सोसाइटी व रोहान इंडस्ट्रीज प्राइवेट लिमिटेड की फैक्ट्री पर राज्यकर विभाग टीम द्वारा जीएसटी छापा कार्यवाही से हड़कंप मचा है क्योंकि यह प्रतिष्ठान ऐसे निर्यातक के बताई जा रहे हैं जो अक्सर पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों के इर्द-गिर्द दिखाई देते हैं।

लव इंडिया, मुरादाबाद। जीएसटी की एसआईबी टीम ने मुगलपुरा थाना व संभल रोड पर कच्चे माल की सप्लाई फर्म में छापेमार कार्रवाई की है। टीम को सूचना मिली थी कि इस फर्म में जीएसटी चोरी हो रही है।

  • Metal Brass Dhoop Dani – Incense Holder, pooja Spiritual Lucky Gift,
  • Colour& size – yellow gold antique , size ( 15*15*16 Cm ) weight 1 Kg
  • Home pooja and great for gifting durning special occasion Anniversary , Wedding , Birthday Gift
₹2,373

एसआईबी यूनिट ने भारी पुलिसबल के साथ छापा मारा है। फर्म के मालिक नोमान मंसूरी बताये जा रहैं जोकि एक ही जगह पर कई फर्में संचालित कर रहे थे। इनमें एकाध बंद हो चुकी है और वह सिर्फ कागजों में चल रही बताई जा रही है।


हैंडीक्राफ्ट डेवलपमेंट सोसाइटी के अध्यक्ष के आवास स्थित कार्यालय के बाद जीएसटी अफसर की टीम ने कार्य स्थल पर भी जांच कर रही है। समाचार लिखे जाने तक टीम की पड़ताल जारी थी।

बताया जाता है कि एसआईबी जोन के एडिशनल कमिश्नर आरए सेठ के नेतृत्व में 15 अधिकारियों की टीम प्रपत्रों की पड़ताल कर रही है। जीएसटी टीम की छापेमारी से इलाके के साथ कारोबारियों में हड़कंप मचा हुआ है।

Hello world.

This is a sample box, with some sample content in it. this is an advertisement

error: Content is protected !!