ShivSena के ग्रामीण पदाधिकारी सम्मेलन में दिखी पउप्र की ताकत

लव इंडिया मुरादाबाद । शिवसेना के पश्चिम उत्तर प्रदेश का ग्रामीण पदाधिकारी सम्मेलन ग्राम भैंसिया के हनुमान मंदिर के हाल में बालासाहेब ठाकरे, छत्रपति शिवाजी महाराज के चित्र पर माल्यार्पण करके भगवती तिलक लगा करके कार्यक्रम का श्री गणेश जय भवानी जय शिवाजी से शिवसेना जिला प्रमुख वीरेंद्र अरोड़ा पश्चिम मध्य प्रदेश के पदाधिकारी का माला पहन के सम्मान किया।
- Images related to this product are property of VINAYAK ART STUDIO, any misuse of the images for business or other purpos…

पश्चिम उत्तर प्रदेश के अवधेश जी ने शिवसेना मुरादाबाद के कार्यों की सराहना करते हुए जिले में एक महासम्मेलन की घोषणा की। शिवसेना जिला प्रमुख में शिवसेना पदाधिकारी द्वारा क्षेत्र में काम करने व सनातन को आगे बढ़ाने के लिए ग्रामीण क्षेत्रों में बड़े सम्मेलन के लिए तैयारी करने की बात की।
- Premium Quality Idol for Car Dashboard, Home Décor, Office Table & Mandir Temple Pooja.

शिवसेना के कार्यक्रम में मुख्य रूप से अवधेश जी वीरेंद्र अरोड़ा कमल सिंह राव मुदित उपाध्याय भारत अरोरा अरुण ठाकुर हरि सिंह सोनू पतिराम चंद्रपाल प्रजापति विकास अर्जुन कैलाश मनोहर सिंह आदि ने भाग लिया।

कुल मिलाकर पश्चिमी उत्तर प्रदेश के सम्मेलन में शिवसेना ने यह ताकत दिखा दी की जल्दी पश्चिम उत्तर प्रदेश में भी शिवसेना राजनीति के नए शिखर पर होगी।