MITGI के तत्वावधान में Independence Day समारोह का भव्य आयोजन

लव इंडिया मुरादाबाद । 15 अगस्त को एम०आई०टी के भव्य प्रांगण में स्वतंत्रता दिवस के कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें मुख्य अतिथि संस्थान के चेयरमैन वाई पी गुप्ता ने फाउंडर चेयरमैन सुधीर गुप्ता, सेक्रेटरी आदर्श अग्रवाल एवं ज्वाइंट सेक्रेट्री अनिल अग्रवाल, ट्रेजरार नीरज अग्रवाल, संस्थान के निदेशक प्रोफेसर डॉ रोहित गर्ग एवं अन्य कॉलेजों के निदेशकों के साथ ध्वजारोहण किया।

विशिष्ट अतिथि के रूप में रोटरी क्लब के रोटेरियन संजय किशोर ( प्रेसिडेंट रोटरी क्लब), विनय मेहरोत्रा ( सेक्रेट्री रोटरी क्लब ) उपस्थित रहे। तत्पश्चात एमआईटी संस्थान के प्रांगण में संस्थान के चेयरमैन वाई पी गुप्ता, सभी ट्रस्ट के सदस्यों एवं अतिथियों ने पौधरोपण किया, सभी सम्मानित अतिथियों द्वारा 90 वर्ष से अधिक आयु के लोगों को सम्मानित किया गया।

एमआईटी कॉलेज एवं एमआईटी वर्ल्ड स्कूल के छात्र छात्राओं ने स्वतंत्रता दिवस के भाषण एवं नृत्य गायन के साथ प्रस्तुतियां दी। प्रत्येक वर्ष की भांति समाज एवं शैक्षणिक योगदानों के लिए सामाजिक इकाइयों द्वारा सम्मानित किए गए शिक्षकों एवं डॉक्टरेट की उपाधि प्राप्त करने वाले शिक्षकों को विशिष्ट अतिथि द्वारा सम्मानित किया गया।
छात्र-छात्राओं को भी विशिष्ट अतिथियों द्वारा सम्मानित किया गया। डॉ एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय लखनऊ उत्तर प्रदेश की ओर से रिजल्ट में अंतिम वर्ष के शीर्ष 10 छात्रों में से प्रथम स्थान पाने वाले संस्थान के ई सी विभाग के छात्र शक्ति सिंह एवं 9 और उससे अधिक एसजीपीए प्राप्त करने वाले संस्थान के 32 मेधावी छात्रों को सम्मानित किया गया।

एमआईटी इंजीनियरिंग कालेज के निदेशक प्रोफेसर डॉ. रोहित गर्ग प्रो. डॉ रोहित गर्ग ने अपने ओजस्वी भाषण से सबको उत्साहित किया और शहीदों को नमन करते हुए सभी को राष्ट्र के प्रति समर्पित रहने के लिये प्रेरित किया।
इस अवसर पर संस्थान के चेयरमैन वाई पी गुप्ता ने सभी लोगों को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं दीं एवम् छात्र छात्राओं के उज्ज्वल भविष्य की कामना की। देश की समस्याओं की और ध्यान आकर्षित किया व उनको दूर करने के लिये प्रत्येक व्यक्ति को भागीदार बनने का अनुरोध किया।
भारत माता की जय के नारों के साथ कार्यक्रम का समापन किया गया I

कार्यक्रम का संचालन डा मुनीष छाबड़ा ने किया। इस अवसर पर निदेशक प्रोफेसर डॉक्टर सुधांशु रंजन स्वाइन , एवं रजिस्ट्रार डॉ ए के सिंह, प्रधानाचार्या एमआईटी वर्ल्ड स्कूल श्रीमती मंजुला कंबोज सभी विभागाध्यक्ष, शिक्षक और छात्र- छात्राएं उपस्थित रहे।