नॉर्थ ज़ोन इंटर-यूनिवर्सिटी क्रिकेट टूर्नामेंट में गुरु नानक देव विश्वविद्यालय, अमृतसर की एकतरफा हार
मुरादाबाद। अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय अलीगढ़ द्वारा आयोजित नॉर्थ ज़ोन इंटर-यूनिवर्सिटी क्रिकेट टूर्नामेंट में गुरु जंभेश्वर विश्वविद्यालय मुरादाबाद की पुरुष क्रिकेट टीम ने अपने पाँचवें मैच में शानदार प्रदर्शन करते हुए अगले चरण में प्रवेश कर लिया है। मार्क क्रिकेट अकादमी के ग्राउंड पर खेले गए मुकाबले में टीम ने गुरु नानक देव विश्वविद्यालय, अमृतसर को एकतरफ़ा हराकर यह उपलब्धि हासिल की।

गुरु नानक देव विश्वविद्यालय ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी का निर्णय लिया। परंतु GJUM की धारदार गेंदबाज़ी के सामने उनकी टीम 18.2 ओवर में मात्र 110 रन पर ऑलआउट हो गई। गेंदबाज़ी में टीम की ओर से उल्लेखनीय प्रदर्शन विशाल तोमर 4 ओवर में 24 रन देकर 3 विकेट सार्थक चौधरी 3.2 ओवर में 14 रन देकर 3 विकेट अजय यादव 2 ओवर में 12 रन देकर 2 विकेट इन शानदार प्रयासों की बदौलत विपक्षी टीम को 110 रन पर समेट दिया गया।
लक्ष्य का पीछा करते हुए GJUM की बल्लेबाज़ी शुरुआत से ही आत्मविश्वास से भरी रही। टीम ने बेहतरीन संयम और प्रहारक क्षमता का प्रदर्शन करते हुए बिना कोई विकेट गंवाए मात्र 11.4 ओवर में 10 विकेट से जीत दर्ज की।

उल्लेखनीय पारियाँ तुषार धारिवाल — 36 गेंदों पर ताबड़तोड़ 69 रन आकाश रावत 35 गेंदों पर नाबाद 38 रन टीम के इस उत्कृष्ट प्रदर्शन पर क्रीड़ा परिषद ने समस्त खिलाड़ियों, टीम मैनेजर एवं कोच को हार्दिक बधाई प्रेषित की है तथा आगामी मैचों के लिए शुभकामनाएँ दी हैं। टीम अब अपने क्वार्टर फाइनल मुकाबले में कल दिनांक 02 दिसम्बर 2025 को दिल्ली विश्वविद्यालय के विरुद्ध AMU के पैवेलियन ग्राउंड में आमने-सामने होगी।
