google messages, Meta और Instagram पर नए अपडेट्स…

थ्रेड्स पर नया ‘मीडिया’ टैब और टैगिंग फीचर लॉन्च


मेटा ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म थ्रेड्स पर नया ‘मीडिया’ टैब फीचर जोड़ा है, जिससे यूजर्स अपनी फोटो और वीडियो में अन्य लोगों को टैग कर सकेंगे। इसके अलावा, एप ने ‘मार्कअप’ फीचर भी पेश किया है, जिससे यूजर्स आसानी से किसी अन्य पोस्ट पर अपनी राय दे सकेंगे। ये फीचर्स वैश्विक स्तर पर रोलआउट किए गए हैं। मेटा लगातार नए अपडेट्स के जरिए थ्रेड्स को और इंटरैक्टिव बनाने की कोशिश कर रहा है।

गूगल मैसेजेज पर नया वीडियो कॉल फीचर


गूगल मैसेजेज में नया फीचर आने वाला है, जिससे यूजर्स बिना व्हाट्सएप खोले ही वीडियो कॉल कर सकेंगे। रिपोर्ट के अनुसार, चैटिंग के दौरान स्क्रीन के टॉप-राइट कॉर्नर पर वीडियो कॉल का आइकन दिखेगा, जिस पर टैप कर कॉल की जा सकेगी। फोन में व्हाट्सएप इंस्टॉल न होने पर कॉल गूगल मीट पर शिफ्ट हो जाएगी। फिलहाल यह फीचर सिर्फ वन-टू-वन कॉल के लिए उपलब्ध होगा। गूगल ने अभी इसके आधिकारिक लॉन्च की पुष्टि नहीं की है।

इंस्टाग्राम पर किशोरों की एक्टिविटी पर माता-पिता को मिलेगा कंट्रोल


भारत में अब माता-पिता इंस्टाग्राम पर अपने किशोर बच्चों की ऑनलाइन गतिविधियों पर नजर रख सकेंगे। मेटा ने ‘इंस्टाग्राम टीन अकाउंट्स’ फीचर भारत में लॉन्च कर दिया है, जो नुकसानदायक कंटेंट और अनचाही मैसेजिंग को रोकने में मदद करेगा। यह अकाउंट्स ऑटोमैटिक हाई सेफ्टी सेटिंग्स पर रहेंगे, जिससे प्राइवेसी बढ़ेगी और माता-पिता को अधिक निगरानी का विकल्प मिलेगा। गलत उम्र बताने पर अब अतिरिक्त वेरिफिकेशन की भी जरूरत होगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!