प्रदेश व केंद्र सरकार सर्व जाति और सर्व समाज के हित में कार्य कर रही है

लव इंडिया, संभल। आज मैंढ़ कुनबा मासिक पत्र (रजि०) संभल द्वारा डायमंड वेंकट हॉल में श्री अजमीढ़ महाराज जी की जयंती पर स्वर्णकार सम्मान समारोह व परिचय सम्मेलन आयोजित किया गया।


सर्वप्रथम अतिथियों द्वारा मां सरस्वती, भारत माता व अजमीढ़ महाराज जी के चित्र के सम्मुख दीप प्रज्ज्वलित कर माल्यार्पण किया गया । तदुपरांत बच्चों द्वारा मां सरस्वती की वंदना, भगवान गणेश की स्तुति व अतिथियों के आदर- सत्कार में स्वागत गान प्रस्तुत किया गया।


इसके उपरांत कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सिटी मजिस्ट्रेट सुधीर कुमार सोनी ने अपने वक्तव्य में कहा आज सभी स्वर्णकार बंधु अजमीढ़ महाराज जी की जयंती पर यहां उपस्थित हुए । अजमीढ़ महाराज हमारे कुल देवता है, यह हम स्वर्णकार समाज के आराध्य है।


उन्होंने कहा स्वर्णकार समाज का इतिहास सदियों पुराना है, इतिहास गवाह है कि सतयुग से लेकर आज कलयुग में भी स्वर्ण समाज का एक महत्वपूर्ण स्थान है।
स्वर्णकार समाज सदैव राष्ट्र और समाज के हित में कार्य करता हैं । हमारे समाज की एक एकता राष्ट्रीय एकता का प्रतीक है।


वर्तमान परिस्थितियों को देखते हुए हमें राजनीतिक क्षेत्र में भी सहभागिता करनी चाहिए ताकि इससे हमारा देश और समाज दोनों मजबूत हो । लेकिन इसके के लिए समस्त समाज को एक मंच पर एकत्रित होना होगा । इसके लिए युवा स्वर्णकार बंधुओं को आगे आने की आवश्यकता है। आगे उन्होंने कहा वर्तमान में प्रदेश व केंद्र सरकार सर्व जाति और सर्व समाज के हित में कार्य कर रही है।


कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि राजेश वर्मा ने अजमेर महाराज जी के जीवन पर प्रकाश डालते हुए कहा कि आज हम जिन अजमीढ़ महाराज जी की जयंती मना रहे हैं,उनका संबंध मैंढ़ क्षत्रिय स्वर्णकार समाज से है, जिन्हें इस समाज का आदि पुरुष माना जाता है। वे मर्यादा पुरुषोत्तम राम के समकालीन और उनके मित्र थे, जिन्होंने हस्तिनापुर के राजा श्रीहस्ति के सबसे बड़े पुत्र के रूप में जन्म लिया था। वे आभूषण बनाने के शौकीन थे, जिसका व्यवसाय उनके वंशजों ने आगे बढ़ाया। उन्हें एक महान पराक्रमी क्षत्रिय राजा माना जाता है।


कार्यक्रम के दौरान बालिकाओं द्वारा गुजरात का प्रसिद्ध पारंपरिक नृत्य डांडिया पर बहुत ही सुंदर व मनमोहक प्रस्तुति दी गई। अन्य बच्चों ने भी सांस्कृतिक कार्यक्रमों की मनमोहक प्रस्तुति दी। आयोजक मंडल द्वारा सरकार की महत्वपूर्ण योजना बेटी- बचाओ, बेटी- पढ़ाओ के तहत 11 बालिकाओं को सम्मानित किया गया साथ ही कार्यक्रम में प्रतिभाग करने वाले बच्चों को भी पुरस्कृत किया गया।

कार्यक्रम अध्यक्ष ने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा मैंढ़ कुनबा (मासिक पत्र) रजि० संभल द्वारा अजमीढ़ जयंती के उपलक्ष्य में स्वर्णकार सम्मान व परिचय सम्मेलन कार्यक्रम किया गया । यह सराहनीय व वंदनीय प्रयास है। कार्यक्रम में विभिन्न शहरों से आए स्वर्णकार बंधु एक मंच पर एकत्र होकर समाज और देश की उन्नति में योगदान प्रदान करने पर विचार करते है। यह प्रशंसनीय कार्य है।


कार्यक्रम के दौरान विवाह योग्य स्वर्णकार युवक-युवतियों का
परिचय, अतिथियों, संरक्षकों , समाजसेवियों , वयोवृद्धों, बच्चों एवं महिलाओं को भी सम्मानित किया गया।
लोकतंत्र की मजबूती में अपना अहम योगदान करने वाले पत्रकार बंधुओं, शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्र-छात्राओं, कार्यक्रम के दौरान सांस्कृतिक प्रस्तुति देने व सामान्य ज्ञान के प्रश्नों का उत्तर देने वाले बच्चों को भी कार्यक्रम आयोजक द्वारा सम्मानित किया गया।

मैंढ़ कुनबा पत्रिका के प्रधान संपादक मा. पुरुषोत्तम शरण वर्मा ने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कार्यक्रम का उद्देश्य समस्त समाज को एक मंच पर एकत्र कर स्वर्णकार बंधुओं, संरक्षकों, समाजसेवियों , वयोवृद्धों, पत्रकार बंधुओं , बेटियों, नारी शक्ति का सम्मान, बच्चों को पुरस्कृत करना है।
इसके अतिरिक्त स्वर्णकार समाज का द्वारा अन्य समाज के लोगों को भी समय-समय पर सम्मानित किया जाता है।


स्वर्णकार समाज संभल- सरायतरीन मैंढ़ कुनबा मासिक पत्रिका के अध्यक्ष प्रदीप कुमार वर्मा (प्रताप) ने स्थानीय व बाहर से आए समस्त अतिथियों का आभार व्यक्त करते हुए कहा आप सभी स्वर्णकार बंधुओं के सहयोग से ही प्रत्येक वर्ष हमें ऐसे सफल व भव्य कार्यक्रम आयोजित करने की प्रेरणा मिलती है। इसके लिए आप सभी का सहयोग वंदनीय है।


कार्यक्रम में स्थानीय स्वर्णकार बंधुओं के अतिरिक्त हापुड़, नोएडा, काशीपुर, कानपुर, मुरादाबाद,गंवा, बबराला,खैर, विसौली, अलीगढ़, नरौरा, दादरी, गाजियाबाद , रजपुरा ,बुलंदशहर, डिबाई,नगली,अमरोहा , बैलौन , बदायूं आदि स्थानों से स्वर्णकार बंधु पधारे।कार्यक्रम की अध्यक्षता कृष्ण कुमार वर्मा व संचालन अदिति वर्मा व विकास कुमार वर्मा ने संयुक्त रुप से किया।


कार्यक्रम के दौरान उमाशंकर वर्मा, राजेश वर्मा , सुधांशु वर्मा ,दीपक सोनी, सचिन वर्मा , दीपक वर्मा, प्रवीण वर्मा (गुल्लू) ,ठाकुरदास वर्मा, दुष्यंत,रमेश चंद्र वर्मा, नत्थू लाल वर्मा, सुमित सोनी, हर्ष वर्मा ,दीपक शर्मा, सुमन वर्मा , सोनू वर्मा, प्रभात सर्राफ,मयंक सर्राफ, सुनील वर्मा, सुनील रस्तोगी, पुरुषोत्तम शरण वर्मा, प्रदीप वर्मा ‘प्रताप’, हरिओम वर्मा, गीता वर्मा ,नवीन वर्मा , प्रदीप कुमार वर्मा, मूलचंद वर्मा, वंदना वर्मा, चंचल वर्मा, भावना वर्मा, संजय वर्मा ,कमल वर्मा, सचिन वर्मा, महानंद वर्मा, नवीन वर्मा,आदित्य वर्मा, विशाल वर्मा , ज्वाला प्रसाद, राहुल वर्मा, राखी वर्मा आदि उपस्थित रहे।

error: Content is protected !!