Gokuldas Hindu Girls College : शराब से होते घर तबाह,परिवार की खुशहाली के लिए इसका त्याग करें
लव इंडिया मुरादाबाद। गोकुलदास हिंदू गर्ल्स महाविद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना की द्वितीय इकाई द्वारा महाविद्यालय के दिशा निर्देशन में प्रथम एक दिवसीय शिविर मध निषेध दिवस” के रूप में मनाया गया। शिविर का आगाज प्राचार्य प्रोफेसर चारू मेहरोत्रा ने मां शारदे की समक्ष दीप प्रज्वलित करके किया। इसके बाद स्वयं सेविकाओं ने लक्ष्य गीत और सरस्वती वंदना प्रस्तुत की। साथ ही सभी स्वयं सेविकाओं ने मिलकर योगाभ्यास भी किया।
तत्पश्चात महाविद्यालय की प्राचार्य प्रोफेसर चारु मेहरोत्रा ने स्वयं सेविकाओं की के कार्य की सरहाना करते हुए कहा कि नशा एक ऐसा श्राप है जिसके कारण कितने ही परिवार टूट जाते हैं, कितने ही परिवार तबाह हो जाते हैं ,नशे के कारण ही लोगों को अनेक प्रकार के हृदय रोग ,डायबिटीज कैंसर और अनेक कई प्रकार की गंभीर बीमारियां होने का भी खतरा रहता है। शराब पीने से पेट का कैंसर ,लीवर कैंसर ,पित्ताशय का कैंसर होने की अधिक संभावना हो जाती है । कहा कि लोग शराब के साथ सिगरेट का भी सेवन अधिक करते हैं जो और भी अधिक खतरनाक है। इसीलिए हम सबको इस चुनौती को स्वीकार करते हुए “नशा मुक्त भारत अभियान “के अंतर्गत एक जुट होकर प्रतिज्ञा करनी होगी कि न केवल समुदाय ,परिवार, मित्र और स्वयं को भी नशा मुक्त कराएंगे ।क्योंकि बदलाव की शुरुआत अपने आप से होनी चाहिए। इसलिए हम सब मिलकर अपने जिले ,राज्य को नशा मुक्त करने का संकल्प लेते हैं। हमारी स्वयं सेविकाओं द्वारा चलाए गए ये अभियान तभी सार्थक होगा जब हम कुछ लोगों को नशे से मुक्त कर पाएंगे।
इसके बाद स्वयं सेविकाओं द्वारा छोटी-छोटी टोली बनाकर गोद ली गई बस्ती नई बस्ती के लोगों लोगों को मधपान से होने वाली हानियां के बारे में बताया और नशा छोड़ने की अपील भी की।साथ ही एक नुक्कड़ नाटक के माध्यम से लोगों को मधपान से दूर रहने के लिए भी प्रोत्साहित किया । तत्पश्चात स्वयं सेविकाओं द्वारा एक रैली निकाली गई जो महाविद्यालय से होते हुए गोद ली गई बस्ती पर समाप्त हुई।
इसके पश्चात महाविद्यालय की उप प्राचार्य प्रोफेसर अंजना दास ने भी स्वयं सेविकाओं को बधाई दी और कहा कि नशे से बचने के लिए युवा वर्ग को सामाजिक गतिविधियों के साथ-साथ खेलो और राष्ट्र के निर्माण की गतिविधियों से जोड़ना होगा। नशा एक ऐसा अभिशाप है जिसके कारण हमारे देश का उज्जवल भविष्य खत्म हो रहा है ।इसलिए हमें नशे को शक्ति से ना कहना चाहिए और अपने आसपास के लोगों में जागरूकता फैला कर अपने और अपने प्रिय जनों के जीवन से को इस नशे से बचाना होगा।
शिविर का आयोजन और संचालन राष्ट्रीय सेवा योजना की दूसरी इकाई की कार्यक्रम अधिकारी डॉ.शेफाली अग्रवाल के द्वारा किया गया । शारीरिक शिक्षा की प्रभारी मिस शिवानी गुप्ता ने भी शिविर में सक्रिय योगदान दिया। शिविर में प्रोफेसर किरण साहू ,प्रोफेसर सीमा गुप्ता, प्रोफेसर मीनाक्षी शर्मा, प्रोफेसर अपर्णा जोशी, प्रोफेसर करुणा आनंद , डॉ. प्रीति पांडे ,तबस्सुम ,यशिका आदि प्रवक्ताएं मौजूद रही । शिविर में नमरा,बुशरा ,नौशीन प्राची नताशा कसक फाबेहा आदि स्वयं सेविकाओं ने उत्साह से शिविर में प्रतिभाग किया।