ए भाई जरा देख के चलो कहीं डूब ना जाओ मस्ती में

उमेश लव लव इंडिया मुरादाबाद। हम जो फोटो आपको दिख रहे हैं वह देश प्रदेश के नहीं है बल्कि अपनी प्रिय स्मार्ट सिटी मुरादाबाद के हैं जो इन दोनों बाढ़ की चपेट में है। इस बाढ़ की चपेट में विवेकानंद हॉस्पिटल के पीछे बन रही गुरु जंभेश्वर यूनिवर्सिटी इलाका भी है। इसलिए भाइयों आप मुरादाबाद के हो या फिर बाहर के… हमारा आपसे निवेदन है, कृपया सतर्कता से चलें क्योंकि मस्ती में झूमते हुए चले तो कहीं अनहोनी का शिकार ना जाओ। इसलिए सतर्क रहिए क्योंकि यह प्राकृतिक आपदा है और इसमें मुरादाबाद नगर निगम भी अन्य विभाग भी सिर्फ आपको सतर्क कर सकते हैं।

मुरादाबाद। पहाड़ों पर लगातार बारिश होने के कारण रामगंगा का जलस्तर बढ़ने से ठाकुरद्वारा रोड इस्लाम नगर में सड़क बाढ़ का आ जाने से ग्रामीणों को दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है।ट्रैक्टर से गांव के लोगों को बाढ़ से पानी से सड़क पार काराते ग्रामीण।
मुरादाबाद। पहाड़ों पर लगातार बारिश होने के कारण रामगंगा का जलस्तर बढ़ने से आशियाना कॉलोनी में दिव्यालोक आश्रम बाढ़ के पानी से डूब गया है।
इन बेचारी ने तो बच्चों को कम पर भेजने के बाद घर का ताला लगा दिया और जल्दी रिश्तेदारी में सुरक्षित घर पर
क्या करें जल भराव है लेकिन जाना भी जरूरी है इसलिए बिना किसी सोच विचार के मैडम जा रही है अपने काम पर

अब इन माता जी को ही देखिए इनके मकान की हालत तो आपको बाहर से दिख ही रही होगी अब उनके घर में भी पानी भर गया

पहाड़ों पर लगातार वर्षा होने से जिगर कॉलोनी की ओर रामगंगा का जलस्तर बढ़ गया है। जिसके कारण लोगों के घरों में पानी घुस गया है और इस पर से उसे पर ग्रामीण मजदूर स्टीमर चलाकर पहुंचा जा रहा है।

इन्हें भी देखिए साहब पैंट पहने हैं लेकिन पैरों में चप्पल हैं और चप्पल तो जरा सी बारिश में या कीचड़ में पिछले हिस्से को पूरी तरह से कीचड़ से शाम देते हैं ऐसे में अपने ही साथी की कमर पर लगीहै

मुरादाबाद। पहाड़ों पर लगातार वर्षा होने से जिगर कॉलोनी की ओर रामगंगा का जलस्तर बढ़ने से ताजपुर माफी में सड़क पर पानी आने से लोगों का जीवन अस्त व्यस्त हो गया है।
और जनाब! जल भराव के कारण अपनी पुलिस का दायित्व कुछ अधिक ही बढ़ जाता है क्योंकि सुरक्षा का दायित्व पहले है इसलिए पुलिस ने जगह-जगह कुछ इस तरह से रास्ते बंद कर दिए हैं ताकि आप जल भराव के दौरान असुरक्षित क्षेत्र में ना जाएं।

रामगंगा किनारे से आज बाढ़ को देखते हुए स्थानीय नागरिक

error: Content is protected !!