शुभांशु शुक्ला संपूर्ण विश्व के लिए शुभ: दुर्वेश सैनी

लव इंडिया संभल। अंतरिक्ष (space) में 18 दिन रह कर धरती पर शुभांशु शुक्ला Shubhanshu Shukla की सकुशल वापसी पर आयोजित गर्वोक्ति कार्यक्रम में भारत माता की जय कार हुई, शुभांशु शुक्ला को संपूर्ण विश्व की लिए प्रेरणा स्रोत बताकर तिरंगा मार्केट के दुकानदारों ने अपने हाथों में तिरंगा लेकर भारत माता की जय जयकार की।


नगर की तिरंगा मार्केट में आयोजित गर्वोक्ति कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उप प्रधान दुर्वेश सैनी ने कहा कि अंतर्राष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन International Space Station पर 18 दिनों के प्रवास के बाद शुभांशु शुक्ला ने जिस प्रकार अंतरिक्ष में मील का पत्थर साबित किया है और करोड़ों भारतीयों के स्रोत बने हैं। ऐसे में शुभांशु शुक्ला विश्व के लिए शुभ हैं।

Tricolor Market के प्रधान नोमान ने कहा कि न केवल भारतीय बल्कि संपूर्ण विश्व शुभांशु शुक्ला की सफल अंतरिक्ष यात्रा पर हम सब गदगद हैं। ऐसे में प्रत्येक भारतवासी गर्व और गौरव का इजहार कर रहा है।

इसी गर्व और गौरव को व्यक्त करने के लिए तिरंगा मार्केट में सफलतापूर्वक गर्वोक्ति कार्यक्रम आयोजित हुआ है, जिसके तहत हम सभी दुकानदारों ने एकत्र होकर अपने हाथों में national flag tricolor लेकर भारत माता की जय जय कार कर रहे हैं और शुभांशु शुक्ला के लिए परमपिता परमात्मा से दीर्घायु की प्रार्थना कर रहे हैं।


इस दौरान, मोहम्मद आबिद हुसैन, हाजी हबीब, आदित्य शर्मा, राव आकिफ, अहमद हुसैन, हसन पेंटर,राव आकिफ , जीतपाल प्रजापति, शोएब, विनय यादव, जुनैद, अहमद, बिलाल, अजय कुमार शर्मा आदि दुकानदारों में अपने हाथों में तिरंगा लेकर वंदे मातरम और भारत माता की जय जयकार के नारे लगाकर शुभांशु शुक्ला जिंदाबाद कहकर गर्वोक्ति कार्यक्रम सार्थक किया। कार्यक्रम का संचालन नोमान प्रधान ने किया।

error: Content is protected !!