गंगा दशहरा 5 जून को, इससे पहले गांगन नदी की हो सफाई और छोड़ जाए स्वच्छ पानी: पार्षद पूजा रानी

लव इंडिया, मुरादाबाद। 5 जून को ज्येष्ठ गंगा दशहरा का पर्व है और मुरादाबाद में दिल्ली रोड पर गांगन नदी के किनारे इस पवित्र मौके पर मेला लगता है जिसमें मुरादाबाद ही नहीं बल्कि आसपास के जनपदों के श्रद्धालु भी बड़ी तादाद में आते हैं और गाना नदी में स्नान करके पुन्य कमाते हैं, लेकिन शासन प्रशासन की अनदेखी के चलते गंगा नदी दूषित हो गई है क्योंकि इसमें सिर्फ नालों का पानी बह रहा है जबकि यहां पर गंगा स्नान व अन्य धार्मिक त्योहारों पर सनातन धर्म के लोग अपने बच्चों का मुंडन कराते हैं।

फिलहाल ज्येष्ठ गंगा दशहरा पर गांगन नदी की साफ सफाई और पानी छोड़े जाने की मांग को लेकर वार्ड 23 फाजलपुर की पार्षद पूजा रानी के प्रतिनिधि एडवोकेट तुलाराम सैनी और क्षेत्र के लोगों ने जिलाधिकारी को ज्ञापन दिया। इस मौके पर धर्म सिंह आरके सिंह सुनील कुमार कुलदीप सिंह नरेश शर्मा सुंदर सिंह आदि मौजूद थे।

Hello world.

This is a sample box, with some sample content in it. this is an advertisement

error: Content is protected !!