Gandhi Nagar Public School में चार वर्गों की Vegetable Sandwiches Activity competition

मुरादाबाद। गांधी नगर पब्लिक स्कूल Gandhi Nagar Public School में छात्र-छात्राओं की रचनात्मक एवं पोषण के प्रति जागरूकता बढ़ाने के उदेश्य से गांधी नगर पब्लिक स्कूल में कक्षा-5 के चारों वर्गों को वेजीटेबिल सैडविंज गतिविधि प्रतियोगिता कराई गयी। जिसमें सभी छात्र-छात्राओं ने प्रतिभा किया।

अपनी-अपनी कक्षाओं को सजाया

प्रतियोगिता का उदेश्य बच्चों को स्वस्थ भोजन की आदतों के प्रति प्रेरित करना तथा उनके अन्दर रचनात्मक सोच के प्रति रूचि पैदा करना था। सभी प्रतिभागी वाइट टीशर्ट टॉप्स, ब्लेक ट्राउजर्स तथा ब्लैक एंड PUBL वाइट रंग के सजे हुए काउन पहनकर गतिविधि में प्रतिभाग किया। सर्वप्रथम सभी छात्र-छात्राओं ने अति उत्साहित होकर रंग बिरंगे गुब्बारों व अन्य डेकोरेटिव मैटेरियल decorative material से अपनी-अपनी कक्षाओं को सजाया।

अध्यापिकाओं ने भी अपना पूर्ण सहयोग दिया

बच्चों ने घरों से लायी विभिन्न प्रकार की सब्जियों जैसे खीरा, टमाटर, शिमला मिर्च, 1983 गाजर, चैरी, चीज, ब्रेड, म्योनी आदि का उपयोग कर स्वादिष्ट, आकर्षक और पौष्टिक सैंडविच तैयार किये। प्रत्येक प्रतिभागी ने सैंडविच के साथ उसकी सजावट और प्रस्तुतिकरण पर विशेष ध्यान दिया जिसमें अध्यापिकाओं ने भी अपना पूर्ण सहयोग दिया।


बच्चों के सर्वांगीण विकास में सहायक

स्कूल की प्रधानाचार्या शशि शर्मा Principal Shashi Sharma ने बच्चों की प्रतिभागिता की सराहना करते हुए कि इस प्रकार गतिविधियां बच्चों के सर्वांगीण विकास में सहायक होती है। इस गतिविधि को सफलता पूर्वक कराने में स्कूल की अध्यापिका भावना, गुप्ता, मुक्ता गुप्ता, सारिका गुप्ता, अध्यापक अनिल सिंह तथा विभोर भटनागर का विशेष योगदान रहा।

error: Content is protected !!