कलेक्ट्रेट में मुस्लिम महिला ने मासूम बच्चे के साथ आत्मदाह की कोशिश की, महिला पुलिस ने बचाया

लव इंडिया, मुरादाबाद। शुक्रवार को अपराह्न में कलेक्ट्रेट में मुस्लिम महिला ने मासूम बच्चे के साथ जलनशीन पदार्थ डालकर आत्मदाह की कोशिश की। लेकिन महिला पुलिस ने बचा लिया।

शुक्रवार को अपराह्न में सलवार सूट पहने एक महिला बच्चे को गोद में लिए हुए कलेक्ट्रेट पहुंची और जिलाधिकारी कार्यालय के समक्ष हाथ में पड़े थैली में से एक बोतल निकाली और इसे अपने पहने हुए कपड़ों पर छिड़कना शुरू कर दिया यह देखकर महिला पुलिस चौक गई और वह तुरंत मौके पर पहुंची और महिला के हाथ से बोतल छीन ली इस छीना झपटी में एक अधिकारी की गाड़ी पर भी जलनशीन एल पदार्थ गिर गया।

बाद में महिला पुलिस इस महिला और उसके बच्चे को कार्यालय के अंदर ले गई बाद में सिविल लाइन पुलिस व अन्य अधिकारी भी मौके पर आ गए लंबी पूछताछ के बाद इस थाने ले जाया गया महिला मूंडापांडे थाना क्षेत्र के गांव नियामतपुर इकरोटिया की बताई जाती है और इसका यह पारिवारिक मामला है और यह मामला जमीन से जुड़ा है और काफी पुराना बताया जा रहा है।

फिलहाल, पुलिस पूरे मामले की तहत तक जाने की कोशिश कर रही है। पुलिस ने इस संबंध में अभी जांच की बात कही है। दूसरी तरफ प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि अगर महिला पुलिस ने तुरंत एक्शन लेकर बोतल न छीनी होती तो बड़ा हादसा हो सकता था।

Hello world.

This is a sample box, with some sample content in it. this is an advertisement

error: Content is protected !!