फ्रांस में पीएम मोदी का भव्य स्वागत, एआई एक्शन समिट की करेंगे सह-अध्यक्षता

भारत-अमेरिका की साझेदारी के लिए मोदी-ट्रंप की आपसी समझ अहम” – डेविड स्मिथ


सिनक्लेयर ब्रॉडकास्ट ग्रुप के कार्यकारी अध्यक्ष डेविड स्मिथ ने भारत-अमेरिका के बढ़ते संबंधों पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि दोनों देशों के साझा हित और मूल्यों के चलते साझेदारी मजबूत हो रही है। पीएम मोदी और डोनाल्ड ट्रंप के आपसी संबंधों को उन्होंने द्विपक्षीय रिश्तों के लिए अहम बताया। स्मिथ के अनुसार, आर्थिक वृद्धि, सुरक्षा और तकनीकी क्षेत्र में सहयोग से दोनों देशों के रिश्ते और गहरे होंगे। उन्होंने पीएम मोदी के आगामी अमेरिका दौरे को इस साझेदारी को और सशक्त बनाने वाला बताया।

फ्रांस में पीएम मोदी का भव्य स्वागत, एआई एक्शन समिट की करेंगे सह-अध्यक्षता


प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पेरिस में जोरदार स्वागत किया गया। फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों ने गले लगाकर उनका अभिनंदन किया। पीएम मोदी ने अमेरिकी उप राष्ट्रपति जेडी वेंस से भी मुलाकात की। वह फ्रांस में ‘एआई एक्शन समिट’ की सह-अध्यक्षता करेंगे और द्विपक्षीय वार्ता करेंगे। भारतीय समुदाय ने भी उनका गर्मजोशी से स्वागत किया। इसके बाद पीएम मोदी भारत-फ्रांस सीईओ मंच को संबोधित करेंगे और मजारगुएज युद्ध स्मारक पर भारतीय सैनिकों को श्रद्धांजलि देंगे।

अमेरिका : चुनाव सुरक्षा से जुड़े कर्मचारियों को छुट्टी पर भेजा, ट्रंप प्रशासन ने CISA पर उठाए सवाल


अमेरिका की साइबर सुरक्षा और बुनियादी ढांचा सुरक्षा एजेंसी (CISA) ने चुनाव सुरक्षा से जुड़े 17 कर्मचारियों को प्रशासनिक अवकाश पर भेज दिया है, जिससे राज्यों को मिलने वाली साइबर सुरक्षा सहायता प्रभावित हो सकती है। इस फैसले से 2024 के चुनावों के लिए नियुक्त 10 क्षेत्रीय चुनाव सुरक्षा विशेषज्ञ भी प्रभावित हुए हैं। कई राज्य चुनाव अधिकारियों ने इस कदम पर चिंता जताई है। पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और उनके सहयोगी CISA की चुनाव सुरक्षा नीतियों से नाराज रहे हैं, जिससे एजेंसी की भविष्य की भूमिका पर सवाल उठ रहे हैं।

Hello world.

This is a sample box, with some sample content in it. this is an advertisement

error: Content is protected !!