स्काउट-गाइड अनुशासित जीवन की कलाः प्रो. एमपी

लव इंडिया, मुरादाबाद। तीर्थंकर महावीर यूनिवर्सिटी, मुरादाबाद के शिक्षा संकाय की ओर से स्टुडेंट्स के सर्वांगीण विकास के उद्देश्य से आयोजित पांच दिनी स्काउट-गाइड शिविर का टीएमयू के डीन स्टुडेंट्स वेलफेयर प्रो. एमपी सिंह ने निरीक्षण किया। प्रो. सिंह ने कमल टोली, बारहसिंगा टोली, भगत सिंह टोली आदि के शिविरों में स्टुडेंट्स से स्काउट-गाइड की गतिविधियों, उनके उद्देश्यों एवं सामाजिक योगदान की जानकारी प्राप्त की।

प्रो. सिंह ने कहा, स्काउट-गाइड अनुशासित जीवन जीने की प्रेरणा देने वाली संस्था है। स्काउट-गाइड का स्टुडेंट्स में सेवा भावना, सामाजिक संवेदनशीलता एवं राष्ट्र के प्रति कर्तव्यबोध विकसित करने में अहम रोल है। शिक्षा संकाय के प्राचार्य डॉ. विनोद कुमार जैन ने कहा, स्काउट-गाइड संस्था का प्रमुख उद्देश्य अनुशासन, सेवा एवं चरित्र निर्माण है।

शिविर का शुभारंभ प्रत्येक दिन ध्वजारोहण, स्काउट-गाइड प्रार्थना और प्रतिज्ञा के साथ हुआ। इससे स्टुडेंट्स में अनुशासन, समयबद्धता, टीम भावना एवं आत्मविश्वास को बल मिला। शिविर का मुख्य उद्देश्य नेतृत्व क्षमता, सेवा भावना, आत्मनिर्भरता, सामाजिक उत्तरदायित्व एवं आपातकालीन परिस्थितियों से निपटने की दक्षता का विकास करना रहा।

शिविर में गांठ बाँधने की कला, प्राथमिक उपचार, मानचित्र अध्ययन, दिशा ज्ञान, आपदा प्रबंधन, आत्मरक्षा प्रशिक्षण, स्वच्छता अभियान, वृक्षारोपण, योग एवं ध्यान, व्यक्तित्व विकास सत्र तथा सामूहिक खेल प्रमुख रहे। इस अवसर पर शिक्षा संकाय के डॉ. रणजीत सिंह, डॉ. हर्षवर्धन, डॉ. अर्पिता त्रिपाठी, डॉ. सुनील कुमार पांडे, डॉ. नाहिद बी., डॉ. रवि प्रकाश सिंह, डॉ. शेफाली जैन, डॉ. मुक्ता गुप्ता, डॉ. पावस कुमार मंडल, डॉ. रूबी शर्मा, डॉ. शिवानी यादव आदि मौजूद रहे।

Hello world.

This is a sample box, with some sample content in it. this is an advertisement

error: Content is protected !!