Eid की खरीददारी को महानगर के बाजार गुलजार

  • [High Quality] Ramadan Note Cards are made of high-quality cardstock with a moderate thickness for easy writing. Send he…
  • [Ramadan Elements Design] The Ramadan greeting card is colorful and has 9 different festive elements; the blank part ins…
  • SUPERIOR QUALITY NOTECARDS AND ENVELOPES SET: Make a statement about who you are and how much you care. Our blank cards …

लव इंडिया मुरादाबाद। मुरादाबाद महानगर के मुस्लिम क्षेत्रों के अलावा शहर के विभिन्न बाजार इस समय गुलजार है क्योंकि ईद और नवरात्रि की खरीदारी में लगे हुए हैं कुल मिलाकर इस समय बाजार गुलजार हैं और शाम को यह रौनक और अधिक होने की उम्मीद है। टाउनहॉल बाजार में ईद की खरीदारी को लेकर उमड़ी लोगों की भीड़।

इस बार ईद के लिए मेंस वियर में बॉलीवुड स्टार सलमान खान की स्टाइल का कुर्ता-पायजामा, शर्ट-पैंट, जींस-शर्ट जैसे ट्रेंडी आउटफिट उपलब्ध हैं. वहीं, लेडीज वियर में खासतौर पर ट्रेंडिंग पाकिस्तानी सूट, शरारा, गरारा और रशियन प्लाजो सहित कई डिजाइनर कपड़े मौजूद हैं।

बाजार की इस पेशकश ने ग्राहकों के बीच जबरदस्त उत्साह पैदा कर दिया है. अगर आप भी ईद के लिए बेहतरीन और किफायती खरीदारी करना चाहते हैं, तो गुप्ता होलसेल बाजार जरूर जाएं और ईद की खुशियों को और भी खास बनाएं।

error: Content is protected !!