Champions Trophy पर भारत का तीसरी बार कब्जा, New Zealand को 4 विकेट से हराया, रोहित शर्मा की अगुवाई में टीम इंडिया एक साल में दूसरा खिताब

नई दिल्ली। चैंपियन ट्रॉफी पर भारत में कब्जा कर लिया है भारत में न्यू को 4 विकेट से हराया। पहले खेलते हुए न्यूजीलैंड ने 251 7 विकेट पर बनाए थे और भारत को 252 रन का लक्ष्य दिया था। भारतीय टीम ने आखिरी गेंद पर चौका लगाते हुए 251 के लक्ष्य को पूरा किया और 254 रन बनाए।

आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में न्यूजीलैंड को हराकर भारत तीसरी बार चैंपियंस ट्रॉफी का खिताब अपने नाम करने में सफल रहा है. इसके साथ ही भारतीय टीम चैंपियंस ट्रॉफी में सबसे सफल टीम बन गई है. वहीं यह रोहित शर्मा की अगुवाई में टीम इंडिया का बीते एक साल में दूसरा खिताब जीता है.

न्यूजीलैंड से मिले 252 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी टीम इंडिया को रोहित शर्मा और शुभमन गिल की जोड़ी ने मजबूत शुरुआत दिलाई. दोनों ने पहले विकेट के लिए 105 रनों की साझेदारी की. हालांकि, इसके बाद भारत को तीन झटके लगे. लेकिन फिर अक्षर पटेल और श्रेयस अय्यर ने आकर चौथे विकेट के लिए 61 रनों की साझेदारी की. रवींद्र जडेजा ने भारत के लिए जीत के रन बनाए.

जवाब में उतरी भारतीय क्रिकेट टीम ने आसानी से लक्ष्य को पूरा कर लिया अंतिम समय तक भारतीय टीम के केएल राहुल 31 गेंद पर 32 रन बना चुके थे जबकि रवींद्र जेनेडा तीन गेंद पर चार रन बना चुके थे। इससे पहले हार्दिक पांडे के रूप में भारत का पांचवा विकेट गिरा था।

48 ओवर की तीसरी गेंद पर केएल राहुल ने चौक का करने का प्रयास किया लेकिन कामयाब नहीं हो पाए। भारत में 49 में ओवर

Champions Trophy के Final में New Zealand ने Team India को 252 रन का टारगेट

दुबई के इंटरनेशनल स्टेडियम में खेले जा रहे मैच में न्यूजीलैंड ने टॉस जीता। टीम की ओर से सबसे ज्यादा 63 रन डेरिल मिचेल ने बनाए। जबकि माइकल ब्रेसवेल ने नाबाद 53 रन की पारी खेली

मिचेल ने ग्लेन फिलिप्स (34) के साथ 57 रन और माइकल ब्रेसवेल के साथ 47 रन की अहम साझेदारियां कीं। रचिन रविंद्र (37), विल यंग (15) और केन विलियम्सन (11) बड़ी शुरुआत नहीं दे पाए

इंडिया की ओर से वरुण चक्रवर्ती और कुलदीप यादव ने 2-2 विकेट लिए। रविंद्र जडेजा और मो. शमी को 1-1 विकेट मिला

error: Content is protected !!