8 साल की Alijah का गलत इलाज करने वाले Dr. Mohd Parvez ने सवालों पर ACMO को क्या दिया जवाब… आप भी पढ़िए

उमेश लव लव इंडिया मुरादाबाद। होम्योपैथिक पद्धति से डॉक्टर होने के बावजूद Dr. Mohd Parvez ने एलोपैथिक दवाओं से 8 साल की अलीजा का TB का इलाज किया और उसकी आंखों की रोशनी प्रभावित हो गई जबकि अलीजा को Ultrasound रिपोर्ट के मुताबिक TB थी नहीं। फिलहाल डॉक्टर मोहम्मद परवेज के खिलाफ मझोला थाने में रिपोर्ट हुई है। लेकिन इसमें सबसे खास बात यह भी है कि उप मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ संजीव बेलवाल ने निरीक्षण के दौरान डॉक्टर मोहम्मद परवेज से सवाल जवाब किया तो उन्होंने क्या कहा लिए देखिए इस पूरी रिपोर्ट में

लव इंडिया नेशनल ने डॉक्टर मोहम्मद परवेज का कमाल: अल्ट्रासाउंड रिपोर्ट में TB थी ही नहीं, फिर भी कर रहे थे इलाज, वह भी गलत… शीर्षक से समाचार को अपने पाठकों तक पहुंचा तो हड़कंम मच गया। महानगर के चक्कर की मिलक निवासि डॉक्टर मोहम्मद परवेज का मझोला थाना अंतर्गत पीर का बाजार टीला के पास 11 बेड का क्लीनिक है।

डॉ मोहम्मद परवेज की शिकायत मुख्यमंत्री के जनसुनवाई पोर्टल पर अब्बास प्राइमरी काजी टोला के मोहम्मद शादाब ने की थी और आरोप लगाया था कि डॉक्टर मोहम्मद परवेज ने उनकी आठ साल बेटी अलीजा का गलत तरीके से उपचार किया। क्योंकि मामला मुख्यमंत्री स्तर से था। इसलिए स्वास्थ्य विभाग को भी कागजी खानापूर्ति की बजाय स्थलीय निरीक्षण करना पड़ा।

उप मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ संजीव बेलवाल स्थलीय निरीक्षण को पहुंचे तो डॉक्टर मोहम्मद परवेज भी मिल गए। खामियां पाए जाने और बिना पंजीकरण के दूसरी चिकित्सा पद्धति में इलाज कर रहे मोहम्मद परवेज के खिलाफ उन्होंने मझोला थाने में रिपोर्ट भी दर्ज कर दी। दर्ज कराई गई इस यह इस संबंध में लैवेंडर नेशनल द्वारा जारी की गई इस रिपोर्ट को जिसे आप लिंक पर क्लिक करके पढ़ सकते हैं:-

फिलहाल इस सब के बीच हम अपने पाठकों को यह बताना चाहते हैं कि निरीक्षण के वक्त नोडल अधिकारी उपमुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर संजीव बेलवाल ने मोहम्मद परवेज से कुछ सवाल जवाब भी दिए थे। आईए देखते हैं क्या थे वह सवाल जवाब…

प्रश्न 1. क्या आप ऐलोपैथिक पद्धति में कार्य करने के लिए अधिकृत है।

उत्तर- नहीं।

प्रश्न 2. आपके द्वारा मरीज को कौन कौन सी औषधियां दी गयी।

उत्तर- मेरे द्वारा मरीज अलीजा को Tab R-cinex kid, Tab zenflox (02, Tab Aciloc दी गयी। दिनांक 06.04. 2025 को मेरे द्वारा मरीज का टीबी का ईलाज किया गया, उपरोक्त औषधि मेरे द्वारा लगभग माह तक दी गयी।

प्रश्न.3. आपने मरीज अलीजा को किस आधार पर टीबी की दवा R. cinex शुरू की।

उत्तरः- अल्ट्रासाउण्ड रिपोर्ट में Findings MESENTERIC LYMPHADENOPATHY के आधार पर मेरे द्वारा टीबी की दवा शुरू की गयी।

इतना ही नहीं उपमुख्यमंत्री चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर संजीव बेलवाल ने डा मौहम्मद परवेज से क्लीनिक पंजीकरण सम्बन्धित अभिलेख उपलब्ध कराने हेतु कहा गया तो उनके द्वारा अवगत कराया कि उनका क्लीनिक किसी भी कार्यालय में पंजीकृत नहीं है। निरीक्षण के दौरान क्लीनिक पर ऐलोपैथिक औषधियां, सिरप, इन्जेक्शन एवं आईवी फलूड प्राप्त हुए जोकि डा मौहम्मद परवेज द्वारा लिखित रूप से अवगत कराया कि उपरोक्त औषधियां उन्ही के द्वारा मरीजो की दी जाती है।

error: Content is protected !!