PDA ही संविधान की रक्षा करता है और करता रहेगा

लव इंडिया मुरादाबाद। जिला कार्यालय पर आयोजित कार्यक्रम में समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेताओं ने डॉक्टर भीमराव अंबेडकर को याद किया उन्होंने संविधान निर्माता डॉक्टर अंबेडकर के चित्र पर पुष्प अर्पित किए। इस मौके पर समाजवादी पार्टी की संसद रुचि वीरा ने कहा कि पीडीए ही संविधान की रक्षा करता है और करता रहेगा।

इस मौके पर अन्य वक्ताओं ने कहा कि कुछ लोग भाई से भाई को लड़ाने का काम कर रहे हैं लेकिन हमें भारतीय संविधान को बचाना है, तभी यह देश बच पाएगा और यह काम करेगा पीडीए।

इस मौके पर सांसद रुचि वीरा, जिलाध्यक्ष जयवीर सिंह यादव, देहात विधायक नासिर कुरैशी, पूर्व विधायक हाजी रिजवान, पूर्व विधायक हाजी यूसुफ अंसारी, धर्मेंद्र यादव, रजनीकांत जाटव,लुकमान खान व अन्य कार्यकर्ता मौजूद रहे।