bike चोरी का गैंग चला रहा Doctor, साथी और बाल अपराधी समेत arrested

लव इंडिया, मुरादाबाद। थाना गलशहीद व थाना कटघर पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा मोटरसाईकिल चोरी करने के 02 अभियुक्तगण को गिरफ्तार कर एवं एक बाल अपचारी को निगरानी में लेकर उनके कब्जे से चोरी की गयी 07 मोटरसाईकिल बरामद की गयी।

चलाये जा रहे अभियान के अंतर्गत पुलिस अधीक्षकतारको शिले नेतृत्व व क्षेत्राधिकारी कटघर के पर्यवेक्षण व मार्गदर्शन में अपराधिक घटनाओं पर अंकुश लगाने के दृष्टिगत दिनाक 18-08-2025 की रात्रि को दौराने गश्त चैकिंग नदीम उर्फ डाक्टर पुत्र महबूब अली निवासी जयन्तीपुर पुरानी आबादी थाना मझोला जनपद मुरादाबाद, साकिब उर्फ भूरा पुत्र मौ० जावेद निवासी मीना नगर जयंतीपुर थाना मझौला जनपद मुरादाबाद को गिरफ्तार किया तथा एक बाल अपचारी को निगरानी में लिया। गया। अभियुक्तगण एवं बाल अपचारी के कब्जे से 07 बोरी की मोटरसाईकिल बरामद की गयी।
इस सम्बन्ध में अभियुक्तगणों/बाल अपचारी के विरूद्ध थाना गलशहीद व अन्य थानो पर अनेक मुकदमे पूर्व से ही पंजीकृत है। अभियुक्तगण/बाल अपचारी शातिर किस्म के है। जो पूर्व में भी काफी घटनाएँ कारित कर चुके है।
पूछताछ का विवरणः –
पुलिस द्वारा पूछताछ करने पर उपरोक्त तीनो ने बताया कि प्रत्येक बाईक की रेकी हम सभी के द्वारा मिलकर की जाती थी। उसके बाद एक व्यक्ति बाईक को चोरी करता था तथा बाईक को ओने पौने दामो पर बेच दिया जाता था तथा पैसो को आपस मे बांटकर हम अपने-अपने निजी शोक स्वार्थो की पूर्ति के लिये खर्च किया करते थे।
गिरफ्तार आरोपी विवरण-
1-नदीम उर्फ डॉक्टर पुत्र महबूब अली निवासी जयन्तीपुर पुरानी आबादी थाना मझोला जनपद मुरादाबाद 2-साकिब उर्फ भूरा पुत्र मौ० जावेद निवासी मीना नगर जयंतीपुर थाना मझोला जनपद मुरादाबाद
3-एक बाल अपचारी
बरामदगी का विवरणः-
1- स्पलैण्डर रजिस्टेशन नम्बर UP-21CM-4609
2-स्लैण्डर प्रो रजिस्टेशन नम्बर UP-21AU-2576
3-HF DELUXE रजिस्ट्रेशन नम्बर UP 22 AJ 6320
5- हीरो स्पलैण्डर प्लस रजिस्ट्रेशन नम्बर UP-21-AQ-3581
4-पैशन प्रो रजिस्ट्रेशन नम्बर UP-21-AR-3850
6- हीरो स्पलैण्डर प्रो रजिस्ट्रेशन नम्बर UP-21-AP-6677
7- हीरो स्पलैण्डर प्रो रजिस्ट्रेशन नम्बर UP-21-CM-4396
अभियुक्तगण का आपराधिक इतिहासः-
1-साकिब उर्फ भूरा पुत्र मौ० जावेद निवासी मीना नगर जयंतीपुर थाना मझौला जनपद मुरादाबाद
- मु0अ0सं0 483/2022 धारा 323/324/504 भादवि थाना कटघर जनपद मुरादाबाद
- मु0अ0स0 89/2025 धारा 303 (2) /317(2)/112 बीएनएस थाना गलशहीद मुरादाबाद
3.मु0अ0स0 50/2025 धारा 303 (2) /317(2)/112 बीएनएस थाना गलशहीद मुरादाबाद
- मु0अ0स0 54/2025 धारा 303 (2) /317(2)/112 बीएनएस थाना गलशहीद मुरादाबाद
- मु0अ0स0 514/2025 धारा 303 (2) / 317 (2)/112 बीएनएस थाना कटघर मुरादाबाद
५०-अ0सं0 509/2025 धारा 303(2)/317(2)/112 बीएनएस थाना कटघर मुरादाबाद
मु० अ०सं० 82/2025 धारा 303(2)/317(2)/112 बीएनएस थाना कोतवाली मादाबाद
- 2. नदीम उर्फ डॉक्टर पुत्र महबूब अली निवासी जयन्तीपुर पुरानी आबादी थाना मझोला जनपद मुरादाबा 303(2)/317(2)/112बीएनएस बीएनएस थाना गलशहीद मुरादाबाद
- मु0अ0स0 89/2025 धारा 2.मु0अ0स0 50/2025 धारा 303 (2) /317 (2)/112 बीएनएस थाना गलशहीद मुरादाबाद
- मु0अ0स0 54/2025 धारा 303 (2) /317 (2)/112 बीएनएस थाना गलशहीद मुरादाबाद
- मु0अ0स0 514/2025 धारा 303(2) /317 (2) /112 बीएनएस थाना कटघर मुरादाबाद
5.मु0अ0स0 509/2025 धारा 303 (2) /317 (2)/112 बीएनएस नएस थाना कटघर मुरादाबाद
- मु0अ0सं0 82/2025 धारा 303 (2) / 317(2)/112 बीएनएस थाना कोतवाली मुरादाबाद
3-बाल अपचारी
- मु0अ0सं0 82/2024 धारा 379/411 भादवि थाना गलशहीद जनपद मुरादाबाद
- मु0अ0सं0 91/2024 धारा 379/411 भादवि थाना गलशहीद जनपद मुरादाबाद
3.मु0अ0सं0 71/2024 धारा 379/411 भादवि थाना कोतवाली जनपद मुरादाबाद
- मु0अ0सं0 91/2024 धारा 379/411 भादवि थाना कोतवाली जनपद मुरादाबाद
- मु0अ0सं0 295/2024 धारा 379/411 भादवि थाना कटघर जनपद मुरादाबाद
- मु0अ0सं0 2972024 धारा 379/411 भादवि थाना कटघर जनपद मुरादाबाद
- मु0अ0सं0 514/2024 धारा 379/411 भादवि थाना सिविल लाईन जनपद मुरादाबाद
- मु0अ0स0 89/2025 धारा 303(2)/317(2)/112 बीएनएस थाना गलशहीद मुरादाबाद
- मु0अ0स0 50/2025 धारा 303 (2) / 317 (2)/112 बीएनएस थाना गलशहीद मुरादाबाद
- मु0अ0स0 54/2025 धारा 303(2)/317(2)/112 बीएनएस थाना गलशहीद मुरादाबाद
- मु0अ0स0 514/2025 धारा 303 (2) /317(2)/112 बीएनएस थाना कटघर मुरादाबाद
- मु0अ0स0 509/2025 धारा 303 (2) /317 (2) /112 बीएनएस थाना कटघर मुरादाबाद
- मु0अ0सं0 82/2025 धारा 303 (2) /317 (2) /112 बीएनएस थाना कोतवाली मुरादाबाद

नोटः- अभियुक्तगण बाल अपचारी के अन्य आपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही है।
गिरफ्तारी करने वाली टीमः-
- श्री संजय कुमार प्रभारी निरीक्षक थाना कटघर मुरादाबाद
- थानाध्यक्ष श्री सौरभ त्यागी थाना गलशहीद जनपद मुरादाबाद
- प्रभारी सर्विलास व का० मनीष कुमार मय टीम जनपद मुरादाबाद
- उ0नि0 श्री देवेन्द्र सिंह थाना गलशहीद जनपद मुरादाबाद
- उ०नि० श्री शहजाद अली थाना कटघर जनपद मुरादाबाद
- उ0नि0 श्री रजत कुमार थाना गलशहीद जनपद मुरादाबाद
- उ0नि0 श्री ज्योतिष कुमार थाना गलशहीद जनपद मुरादाबाद
- उ0नि0 श्री आकाश धामा थाना कटघर जनपद मुरादाबाद
- का० सुमित थाना गलशहीद जनपद मुरादाबाद
- का0 पंकज कुमार थाना गलशहीद जनपद मुरादाबाद
- का0 अचुल थाना कटघर जनपद मुरादाबाद