weather: यूपी में एक बार फिर से मौसम बदलेगा और कड़ाके की ठंड के बीच 11 जनवरी को होगी बारिश


यूपी समेत उत्तर भारत में सर्दी का सितम जारी है। यूपी में एक बार फिर मौसम बदलेगा। मौसम विभाग ने कहा है कि कड़ाके की ठंड के बीच 11 जनवरी को होगी बारिश।

मौसम विभाग ने बताया है कि अगले दो दिनों तक घने से बहुत घना कोहरा जारी रहने वाला है। साथ ही, तेज हवाओं की जवह से उत्तर पश्चिम भारत में 10-12 जनवरी के बीच वेस्टर्न डिस्टर्बेस का असर देखा जाएगा।

पश्चिमी उत्तर प्रदेश के इलाकों में 11 जनवरी को बारिश का अलर्ट जारी किया गया है।पिछले 24 घंटे के मौसम की बात करें तो अंडमान और निकोबार द्वीप में भारी से बहुत भारी बरसात हुई। पूर्वी उत्तर प्रदेश में कोल्ड से लेकर गंभीर कोल्ड डे की स्थिति रही।

पंजाब में शीतलहर चली। पंजाब, पूर्वी उत्तर प्रदेश, हरियाणा, पश्चिमी उत्तर प्रदेश, मेघालय में बहुत घना कोहरा रहा, जिससे विजिबिलिटी कम होकर 50 मीटर से भी कम हो गई।

Hello world.

This is a sample box, with some sample content in it. this is an advertisement

error: Content is protected !!