A.K. Inter College में परीक्षा फल वितरण, श्रेष्ठ छात्र- छात्राओं का सम्मान

लव इंडिया मुरादाबाद। एके इंटर कॉलेज पाकबड़ा में गुरुवार को वार्षिक परीक्षाफल का वितरण किया गया। इस मौके पर सर्वश्रेष्ठ अंक प्राप्त करने वाले छात्राओं को सम्मानित किया गया।

गुरुवार को कॉलेज प्रांगण में आयोजित वार्षिक समारोह का शुभारंभ मां सरस्वती की पूजा अर्चना और दीपांजलि जलाकर किया गया। इसके बाद छात्र छात्राओं ने जीवन और पढ़ाई के महत्व पर रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किए।
बाद में प्रबंधिका राजबाला सिंह ने समस्त उत्तीर्ण छात्र-छात्राओं को अंक पत्र दिए और श्रेष्ठ अंक लाने वाले छात्राओं को सम्मानित किया।

इस मौके पर उन्होंने कहा कि अभी तो यह सफलता की पहली कड़ी है और कुछ बनने के लिए कड़ी से कड़ी मेहनत करनी होगी इसलिए पढ़ाई को माता-पिता के साथ सबसे अधिक समय दें। संचालन प्रधानाचार्य सुनील कुमार ने किया।