बार कौंसिल आफ उत्तर प्रदेश का प्रतिनिधिमंडल मुख्यमंत्री से मिला

प्रदेश के जिला शासकीय अधिवक्ताओं की समस्याओ और उनके निराकरण के लिए प्रतिनिधिमंडल मुख्यमंत्री से बार कौंसिल आफ उत्तर प्रदेश के चैयरमेन शिव किशोर गोड के साथ मिला।


मुख्यमंत्री को प्रदेश में जिला स्तरीय सणस्याओ से अवगत कराया। मुख्यमंत्री ने धैर्य पूर्वक सुना और निराकरण का आश्वासन दिया।


इस प्रतिनिधिमंडल में जिला शासकीय अधिवक्ता दीवानी अजय कुमार गुप्ता मुरादाबाद, पराग गोंड बुलंदशहर, गोपाल स्वरुप ओमर कानपुर, विनय कुमार सिंह बलिया और शासकीय अधिवक्ता फौजदारी प्रदीप कुमार पांडेय कानपुर रहें।


मुख्य मांगों में वर्ष २०१६ से मानदेय में वृद्धि नहीं हुई है उसको बढ़ाने, एल आर मैनुअल में आयु सीमा पैसेठ वर्ष थी जिसको तत्कालीन सरकारों ने साठ वर्ष कर दी । उसको पुनः पैसेठ वर्ष करने की मांग रही। इसके अतिरिक्त दीवानी न्यायालयों में शासकीय अधिवक्ताओं की संख्या बढ़ाने आदि की रही।


शासकीय अधिवक्ताओं ने चैयरमेन बार कौंसिल आफ उत्तर प्रदेश का आभार व्यक्त किया उनका अनुरोध स्वीकार कर बहुत कम समय में मुख्यमंत्री से भेट करायी।

error: Content is protected !!