Independence Day पर The Bar Association & Library ने लिया बार- बेंच में समन्वय का संकल्प

लव इंडिया, मुरादाबाद। 15 अगस्त 2025 को 79 वे स्वतंत्रता दिवस कार्यक्रम का आयोजन दि बार एसोसिएशन एड लाइब्रेरी मुरादाबाद के प्रांगण में किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ जनपद न्यायाधीश पदम नारायण मिश्र के द्वारा ध्वजारोहण के साथ हुआ। कार्यक्रम के अध्यक्षता दि बार एसोसिएशन एंड लाइब्रेरी मुरादाबाद के अध्यक्ष आनंद मोहन गुप्ता ने की।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि जनपद न्यायाधीश पदम नारायण मिश्र एवं विशिष्ट अतिथि जनपद न्यायाधीश लारा कोर्ट जगदमुद्दीन रहे। कार्यक्रम का संचालन दि बार एसोसिएशन एंड लाइब्रेरी मुरादाबाद के महासचिव कपिल गुप्ता ने किया।

कार्यक्रम में अपने विचार रखते हुए न्यायाधीश लारा कोर्ट ने समस्त न्यायिक अधिकारीगण एवं अधिवक्तागण को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि अधिवक्ता और न्यायिक अधिकारी मिलकर ही उत्कृष्ट न्यायपालिका का सृजन करते हैं।

मुख्य अतिथि के रूप में जनपद न्यायाधीश ने अधिवक्ताओं को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि उनके कार्यालय और न्यायालय अधिवक्ता के लिए हमेशा खुले हैं वह जब चाहे अपनी समस्या लेकर उनके पास आ सकते हैं और वह कोशिश करेंगे की यथासंभव शीघ्रता से उनका निराकरण हो।

कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए दि बार एसोसिएशन के अध्यक्ष आनंद मोहन गुप्ता ने अधिवक्ताओं से कहा कि वह उन्हें विश्वास दिलाते हैं कि उनके कार्यकाल में अधिवक्ता हित में जो भी कार्य है संभव होगा वह निश्चित ही उनके व उनकी पूरी कार्यकारिणी के ‌द्वारा प्राथमिकता के साथ किया जाएगा।

दि बार एसोसिएशन में इस दौरान न्यायिक अधिकारी अरुण कुमार थर्ड व सियाराम चौरसिया ने स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर अधिवक्ताओं को संबोधित किया। इस अवसर पर कार्यक्रम में न्यायिक अधिकारी संदीप गुप्ता, अंचल लावण्या, अविनाश चंद्र मिश्रा, राकेश कुमार गौतम आदि न्यायिक अधिकारी गण उपस्थित रहे।

तत्पश्चात अधिवक्ता जुनैद एजाज, प्रकाश चंद्र जैन, रमेश सिंह आर्य, गौतम चौधरी, शाकिर अली, खेमचंद बंसल, प्रभात गोयल, परमाल सिंह, विवेक निर्मल, महेश चंद त्यागी, सुरेंद्र पाल सिंह, शैवी शर्मा, गिरीश चंद जैकवाल, आदित्य श्रीवास्तव, अतुल होती, आदेश श्रीवास्तव, सुरेश पाल सिंह, हेमंत कौशिक, स्ही खान, शिवानी शर्मा, रघुवीर सिंह, कमाल अख्तर, मोहम्मद तंजीम शास्त्री, अभिषेक भटनागर, राकेश कुमार वशिष्ठ आदि ने अपने विचार प्रस्तुत किये।

अधिवक्ताओं में नेम सिंह, संजीव राघव, सुनीत अग्रवाल, अजय पाल, गोपाल कृष्ण ‌द्विवेदी, दानवीर सिंह यादव, आसिफ अतीक, सुमित कौशिक, अजय बंसल, राम पंत पांडे, जितेंद्र प्रताप सिंह जेपी, आवरण अग्रवाल, अंजार हुसैन, पुनीत चौहान, सचिन शर्मा, कैलाश कुमार, साबिर हुसैन, शिव कुमार गौतम, सुरेश सिंह, अनिल गुप्ता, आशीष उपाध्याय, अभिनव भट्ट, फिरोज आलम, काजत सिंह, पंकज शर्मा, सचिन कुमार, सुनील कुमार सक्सेना, सुरभेन्द्र पाल, विशाल आर‌द्वाज, निशांत मिश्रा आदि अधिवक्ता उपस्थित रहे।

Hello world.

This is a sample box, with some sample content in it. this is an advertisement

error: Content is protected !!