Anti Corruption ने JE & Lineman को 45 हजार रुपए की रिश्वत लेते किया गिरफ्तार

उमेश लव लव इंडिया मुरादाबाद। भ्रष्टाचार निवारण संगठन ने 45 हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए पड़ोसी जनपद अमरोहा में बिजली विभाग के अवर अभियंता और लाइनमैन/ पेट्रोलमैन को रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। इनमें रत्नेश कुमार (जेई), और पुष्पेन्द्र सिंह, लाईमैन/पैट्रोलमैन (सविंदाकर्मी) है। दोनों को बिजलीघर सिबोरा, जनपद अमरोहा पर गिरफ्तार किया गया।

- The perfect way to add some style and stand out from the crowd with the boAt BassHeads 100 “Hawk” inspired earphones. Im…
- The stylish BassHeads 100 superior coated wired earphones are a definite fashion statement – wear your attitude with its…
- The powerful 10mm dynamic driver with the speaker resistance of 16 ohm enables the earphone to deliver a punchy, rhythmi…
अमरोहा जनपद के डिडौली थाना अंतर्गत गांव सिबोरा निवासी मन्नान खां पुत्र रईस ने भ्रष्टाचार निवारण संगठन में शिकायत दर्ज कराई थी कि बिजली के बिल ठीक करवा देने और बिजली मीटर को जीरो-जीरो कराकर नया मीटर घर पर लगवा देने की एवज में 45 हजार रुपए की रिश्वत लाईनमैन पुष्पेन्द्र के माध्यम से मांगी जा रही थी। इस पर टीम टीम ने योजना बनाई और सोमवार को लगभग 1:30 बजे लाइन में पुष्पेंद्र और जई रत्नेश कुमार को गिरफ्तार कर लिया। दोनों को टीम पकड़ने के डिडोली थाना ले गई जहां पर रिपोर्ट दर्ज कराई गई है।
उमेश लव लव इंडिया मुरादाबाद नेतृत्वः- श्री शैलेन्द्र सिंह, निरीक्षक/ट्रैप टीम प्रभारी भ्रष्टाचार निवारण संगठन मुरादाबाद इकाई के नेतृत्व में गठित टीम द्वारा दिनांक 10.03.2025 को रू0-45,000/- (पैंतालीस हजार रू०) रिश्वत लेते हुए अभियुक्त 1. रत्नेश कुमार (जेई), 2. पुष्पेन्द्र सिंह, लाईमैन/पैट्रोलमैन (सविंदाकर्मी) बिजली घर सिबोरा, जनपद अमरोहा को गिरफ्तार किया गया।