संचारी रोगों को रोकने के लिए पाकबड़ा में घर-घर दस्तक दें कर्मी: मौहम्मद याकूब

शनिवार को नगर पंचायत पाकबड़ा में विशेष संचारी रोग नियंत्रण एवं दस्तक अभियान माह अक्टूबर 2025 तृतीय चरण के लिए एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में संचारी रोगों पर नियंत्रण करने के लिए विभिन्न उपायों पर चर्चा की गई और दस्तक अभियान चलाने के लिए कर्मचारियों को दिशा-निर्देश दिए गए।

बैठक में चेयरमैन मोहम्मद याकूब,अधिशासी अधिकारी विजय आनंद,नगर पंचायत पाकबड़ा के सभासदगण,कर्मचारीगण,सफाई नायक,बीएमसी यूनिसेफ,एचएस ताजपुर आदि मोज़ूद रहे।

इस अभियान का उद्देश्य संचारी रोगों के प्रसार को रोकना और लोगों को जागरूक करना है। दस्तक अभियान के तहत स्वास्थ्य कर्मी घर-घर जाकर लोगों को संचारी रोगों के बारे में जानकारी देंगे और उन्हें बचाव के तरीके बताएंगे।

इस तरह के आयोजनों से संचारी रोगों पर नियंत्रण पाने में मदद मिलती है और समुदाय के स्वास्थ्य में सुधार होता है।

error: Content is protected !!