Shiv Sena ने Billari में Navrat पर किया सामूहिक व्रत पारायण

लव इंडिया मुरादाबाद । शिवसेना द्वारा हिंदुत्व जागरण और भारतीय संस्कृति के सम्मान एवं गौरव को बढ़ाने के लिए इस नवरात्र में हर वर्ष की तरह भगवा सप्ताह मनाया जा रहा। इस वर्ष के भगवा सप्ताह में शिवसेना ने बिलारी ब्लॉक में भी जिला मुरादाबाद की तरह सामूहिक व्रत पारायण का कार्यक्रम आयोजित किया गया।

शाम 7:00 से बिलारी में शिव सैनिकों ने सामूहिक व्रत विश्राम किया।.कार्यक्रम की शुरुआत में गणेश वंदना की गई और हिंदूवादी नारे लगाए गए। इसके बाद कुछ पदाधिकारी ने अपने विचार रखें और फिर मां भवानी की आरती अर्चना कर सामूहिक व्रत विश्राम किया।

शिव सेना जिला प्रमुख वीरेंद्र अरोड़ा ने बताया कि शिवसेना आने वाले नवरात्रों से हर तहसील में इसी तरह तहसील स्तरीय व्रत पारण का कार्यक्रम भी आयोजित करेगी और कल शिवसेना जिला इकाई द्वारा जिला स्तरीय व्रत पारायण कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। आज के कार्यक्रम में वीरेंद्र अरोड़ा,कमल सिंह राव,राजीव सक्सेना,डा• हरि सिंह, मुदित उपाध्याय,विपिन भटनागर, शिबू पांडे,अरुण ठाकुर,महेश,अमित ठाकुर मौजूद रहे।

error: Content is protected !!