Chitragupta Inter College के छात्रों ने बनाई राम मंदिर की रंगोली

लव इंडिया, मुरादाबाद। राम मंदिर अयोध्या के प्राण प्रतिष्ठा का एक वर्ष पूर्ण होने पर चित्रगुप्त इण्टर कॉलेज के छात्रों ने राम मंदिर की रंगोली बनाई। चित्रगुप्त इण्टर कॉलेज मुरादाबाद के छात्रों ने राम मंदिर अयोध्या के प्राण प्रतिष्ठा के एक वर्ष पूर्ण होने पर राम मंदिर की सुन्दर एवं मनमोहक रंगोली विद्यालय प्रागंण में बनाई।

छात्रों ने रंगोली के माध्यम से सनातन संस्कृति को अपनी रंगोली के माध्यम से बखूबी उभारा। छात्रों ने रंगोली में बहुत सुन्दर ढंग से रंगों को राम मंदिर में व्यवस्थित किया जिसकी छठा देखते ही बनती है। छात्रों ने स्थापना दिवस पर भी बहुत ही मनमोहक 280 फिट राम मंदिर की फ्लेक्सी बनाई थी। राम मंदिर रंगोली लगभग 70 वर्ग मीटर में बनाई गई जिसने भी छात्रों की बनाई रंगोली को देखा सभी ने छात्रों को सुंदर रंगोली की बधाई दी।


रंगोली का निर्माण ध्रुव यादव, अंश दिवाकर, वंश, केशव सैनी, प्रिंस, समृद्धि गोस्वामी, देवांश गोस्वामी, जिनिशा सिंह,अनुषा शर्मा , मुद्रा शर्मा,अदम्या सिंह छात्र छात्राओं ने ने डॉ. नवनीत गोस्वामी एवं डॉ. राजीव पाठक के निर्देशन में किया। इस अवसर पर प्रीतम सिंह भी उपस्थित रहे। विद्यालय प्रबन्धक एपी शमशेर ने छात्रों का उत्साहवर्धन किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!