Uttarkashi : बादल फटने से धराली गांव और पूरा मार्केट चपेट में, 4 की मौत और 60 लापता…देखिए लाइव वीडियो भी…

Uttarkashi Kheer Ganga Cloudburst : उत्तरकाशी : उत्तराखंड के उत्तरकाशी क्षेत्र के धराली गांव के ऊपर बादल फटा। बादल फटने से पूरा धराली मार्केट और धारली गांव चपेट में आया। इसमें चार लोगों के मरने और 60 लोगों के लापता होने की सूचना आ रही है।

पत्थर और मलबा भी बाजार क्षेत्र में घुस आया

बाढ़ का मंजर इतना भयानक था कि लोग कुछ समझ पाते उससे पहले ही तबाही मच गई. पानी का बहाव इतना तेज था कि बड़े-बड़े पत्थर और मलबा भी बाजार क्षेत्र में घुस आया. इस दर्दनाक हादसे पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धानी ने संवेदना व्यक्त की है और बचाव कार्यों को युद्धस्तर पर करने के आदेश दिए हैं। इस दर्दनाक हादसे में मरने और घायल होने वालों की तादाद अभी बढ़ भी सकती है.

लोगों के दबे होने की आशंका

प्रशासनिक सूत्रों से जानकारी मिली है कि कुछ लोगों के मलबे में दबे होने की सूचना है, हालांकि इसकी अभी आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है. घटना की जानकारी मिलते ही एसडीआरएफ की टीम तत्काल मौके के लिए रवाना कर दी गई है. स्थानीय प्रशासन, पुलिस और ग्रामीण भी राहत और बचाव कार्यों में जुट गए हैं.

बाढ़ का भयावह दृश्य

ऊपरी इलाकों में मौजूद लोगों द्वारा ली गई शुरुआती तस्वीरों और वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि किस तरह खीर गंगा में अचानक ऊपर से बाढ़ आई और विकराल रूप में आया पानी का सैलाब सब कुछ अपने साथ बहा ले गया. पानी पूरे बाजार को बहा ले गया. वीडियो में जिस तरह से मंजर देखा जा रहा है, वह इतना भयानक था कि देखने वालों की रूह तक कांप गई. पूरे धराली बाजार का बड़ा हिस्सा मलबे में तब्दील नजर आ रहा है. कई दुकानों और घरों की छतें ढह गई हैं. स्थानीय लोग इस भयावह स्थिति से सदमे में हैं.

मौसम विभाग की चेतावनी

मौसम विभाग पहले ही उत्तराखंड के कई इलाकों में भारी बारिश और बर्फबारी की चेतावनी जारी कर चुका था. खीर गंगा में जलस्तर सामान्य से कहीं अधिक बढ़ गया, जिससे यह बाढ़ की स्थिति बनी.

24 घंटे में तेज बारिश का अलर्ट

वहीं, मौसम विभाग ने एडवाइजरी जारी की है कि रेस्क्यू ऑपरेशन में बारिश बाधा बन सकती है. उत्तरकाशी के लिए तेज बारिश का अलर्ट जारी किया गया है. अगले 24 घंटे में वहां तेज बारिश का अलर्ट है. यात्रा करने वालों को एहतियात बरतने की सलाह दी गई है.

Hello world.

This is a sample box, with some sample content in it. this is an advertisement

error: Content is protected !!