BSP: डॉ अंबेडकर को याद किया और प्रतिभा पर अर्पित किए फूल

लव इंडिया मुरादाबाद। बहुजन समाज पार्टी के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं ने भारी संख्या में सिविल लाइन स्थित अंबेडकर पार्क में बाबा साहब की प्रतिमा पर फूल अर्पित किए।

डॉ. भीमराव अंबेडकर की जयंती के अवसर पर कार्यक्रम आयोजित किए गए। बहुजन समाज पार्टी के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं ने भारी संख्या में सिविल लाइन स्थित अंबेडकर पार्क में बाबा साहब की प्रतिमा पर फूल अर्पित किए।

इस दौरान, बसपा के मॉडल जोन इंचार्ज डॉ. रणविजय सिंह एवं जिलाध्यक्ष निर्मल सिंह सागर एडवोकेट में कहा कि पूरे प्रदेश के साथ जनपद मुरादाबाद में बहुजन समाज पार्टी बड़े स्तर पर अंबेडकर जयंती मना रही है और युवाओं को संदेश भी दे रही है।