ambedkar jayanti पर BJP ने किए कई कार्यक्रम और संविधान की रक्षा का लोगों को बताया महत्व…

लव इंडिया, मुरादाबाद। भारतीय जनता पार्टी महानगर की ओर से भारत रत्न बाबा साहेब डॉ.भीमराव अंबेडकर जयंती पर महानगर के सभी 10 मंडलों में जहां-जहां की उनकी प्रतिमाएं है। उनकी प्रतिमाओं और आसपास स्वच्छता अभियान चलाया। तदोपरांत महानगर के सभी जनप्रतिनिधियों एवं कार्यकर्ताओं ने बाबा साहब की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर एवं पुष्प अर्पित कर नमन किया व महानगर के प्रत्येक बूथ पर उनके चित्र पर पुष्प अर्पित कर नमन किया गया व उनके जीवन पर प्रकाश डाला एवं भाजपा सरकार द्वारा सामाजिक न्याय एवं सामाजिक समरसता विषयों पर उनके द्वारा किए गए कार्यों की चर्चा की।

इसी क्रम में महानगर कार्यालय बुद्धि विहार पर भारत रत्न बाबा साहब डा.भीमराव अंबेडकर जी की जयंती मनाई गई ।महानगर अध्यक्ष गिरीश भंडूला ने कहा कि भारतीय संविधान रचयिता भारत रत्न बाबा साहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर की जयंती प्रत्येक वर्ष 14 अप्रैल को मनाई जाती है यह दिन उनके जीवन के संघर्षों को ही याद नहीं दिलाता बल्कि न्याय सामाजिक समानता और मानव अधिकारों के प्रति उनकी प्रतिबद्धता के लिए जरूरी है डॉ बाबा साहेब एक महान समाज सुधारक, अर्थशास्त्री,राजनीतिज्ञ,विधि वित्ता एवं भारतीय इतिहास के सबसे प्रभावशाली व्यक्तित्व में से एक थे डॉ भीमराव अंबेडकर 14 अप्रैल 1891 मध्य प्रदेश के महू के एक दलित परिवार में जन्मे थे उनका पूरा नाम भीमराव रामजी अंबेडकर था।

उन्होंने बचपन से ही सामाजिक भेदभाव का सामना किया समाज में उनके साथ भेदभाव किया लेकिन उन्होंने इन सब कठिनाइयों को अपनी शिक्षा के मार्ग में नहीं आने दिया बाबा साहब शिक्षा के क्षेत्र में अधिक प्रतिभाशाली थे उन्होंने बॉम्बे यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएशन किया और फिर स्कॉलरशिप की मदद से अमेरिका के कोलंबिया विश्वविद्यालय से एम ए और पीएचडी की उपाधि प्राप्त की विदेश में रहकर उन्होंने महसूस किया कि शिक्षा ही वह हथियार है जिससे सामाजिक असमानताओं को समाप्त किया जा सकता है ।
महानगर महामंत्री श्याम बिहारी शर्मा ने कहा कि बाबा साहब ने वकालत के साथ साथ सामाजिक आंदोलन का भी नेतृत्व किया उन्होंने बहिष्कृत हितकारिणी संगठन की स्थापना की जिसका उद्देश्य दलितों को शिक्षा और सामाजिक अधिकार दिलाना था । बाबा साहब ने समाज में फैली जातिगत असमानताओं और छुआछूत के विरुद्ध व्यापक केआंदोलन चलाए उन्होंने महाड़ तालाब सत्याग्रह और कलाराम मंदिर प्रवेश आंदोलन जैसे ऐतिहासिक आंदोलनो का नेतृत्व किया इन आंदोलनों का उद्देश्य था कि दलित वर्ग को सार्वजनिक स्थानो पर मंदिरो और संसाधनों पर समान अधिकार मिले ।

महानगर उपाध्यक्ष राहुल शर्मा ने कहा भारत की स्वतंत्रता के बाद बाबा साहब को संविधान प्रारूप समिति के अध्यक्ष नियुक्त किया गया उन्होंने भारतीय संविधान को एक लोकतांत्रिक धर्मनिरपेक्ष और समतावादी दस्तावेज के रूप में तैयार किया संविधान में उन्होंने सामाजिक न्याय,समानता स्वतंत्रता और बंधुत्व के सिद्धांतों को मूल आधार बनाया ।
बाबा साहब न केवल सामाजिक एवं शैक्षिक क्षेत्र में ही नहीं बल्कि राजनीतिक क्षेत्र में भी अहम भूमिका निभाई उन्होंने स्वतंत्र भारत के पहले कानून मंत्री के तौर पर कार्यभार संभाला। उन्होंने शेड्यूल कास्ट फेडरेशन की स्थापना की और साथ ही रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया का गठन किया आज जब हम अंबेडकर जयंती मना रहे हैं तो हमें इस बात का संकल्प लेना चाहिए कि हम उनके बताए रास्ते पर चलकर सामाजिक न्याय की स्थापना करें शिक्षा को सबके लिए सुलभ बनाएं और भारत को एक सशक्त सामान समावेशी राष्ट्र बनाने में अपना योगदान दे।

कार्यक्रम में महानगर अध्यक्ष गिरीश भंडूला, महानगर महामंत्री नत्थूराम कश्यप, श्याम बिहारी शर्मा,दिनेश शीर्षवाल, क्षेत्रीय सहमीडिया निमित जयसवाल, महानगर मीडिया प्रभारी राजीव गुप्ता, महानगर उपाध्यक्ष राहुल शर्मा,नवदीप टंडन, दिनेश सिसोदिया, विशाल त्यागी, हेमराज सैनी, चंद्र प्रजापति, शम्मी भटनागर,अजय वर्मा,सर्वेश पटेल,शशि किरण विक्की अरोरा, शहाबुद्दीन,सौरभ सक्सैना,बंटी सैनी, सुमित चौहान, प्रशांत कुमार,हरिओम सैनी आदि शामिल रहे।