Bijnor की Kotwali Dehat Police पर 4 दिन से अवैध हिरासत में रखने का आरोप, DIG में ज्ञापन

लव इंडिया, मुरादाबाद। आज प्रदेश अध्यक्ष डॉ.रामेश्वर दयाल तुरैहा के नेतृत्व में राष्ट्रीय अतिपिछड़ा महासंघ के पदाधिकारी/कार्यकर्ताओं ने डीआईजी मुरादाबाद को जनपद बिजनौर अंतर्गत कोतवाली देहात में विगत 4 दिन से प्रशांत राघव को अवैध हिरासत में रखने के विरोध में ज्ञापन दिया।
प्रदेश अध्यक्ष डॉ.रामेश्वर दयाल तुरैहा ने बताया कि जनपद बिजनौर की कोतवाली देहात पुलिस ने मु.अ.स. 0078/2025 धारा 28, 106, 125(b) बीएनएस में प्रशांत राघव को वांछित बता कर विगत 4 दिन से कोतवाली में बैठा रखा है।.पुलिस न उसे छोड़ रही है और न ही उसका चालान कर रही हैं जबकि उपरोक्त एफआईआर में प्रशांत राघव नामजद भी नहीं हैं और सभी धाराएं जमानतीय हैं।
अंत राष्ट्रीय अतिपिछड़ा महासंघ के पदाधिकारी/कार्यकर्ता अपने हित लाभ हेतु अवैध हिरासत में रखने वाले थाना प्रभारी इंस्पेक्टर धर्मेन्द्र सोलंकी व विवेचक मोहित मलिक पर तत्काल कार्यवाही करने की मांग करते हैं।
प्रदर्शन कर ज्ञापन देने वालों में डॉ.राजकुमार कश्यप, तिलकराज शर्मा, मंजू राठौर, आंचल कश्यप, आर.के.भारत सैनी, धर्मेंद्र कश्यप, विजय सेठ, महिपाल कश्यप, अंकित सिंह आदि मौजदू रहे।