Adam & Eve’s Convent School में हाईस्कूल और इंटर के मेधावी विद्यार्थियों का सम्मान

लव इंडिया, मुरादाबाद। रामपुर रोड, मुरादाबाद में एक गरिमामय सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें कक्षा 12 कॉमर्स स्ट्रीम की प्रतिभाशाली छात्रा अमरीन इलाही को जिले में प्रथम स्थान प्राप्त करने पर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर कक्षा 10वीं और 12वीं के अन्य उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को भी सम्मानित किया गया।



कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि आनंजनेय कुमार सिंह आयुक्त, मुरादाबाद मंडल तथा विशिष्ट अतिथि मोहम्मद फिरोज़ एडिशनल डिस्ट्रिक्ट एंड सेशंस जज, मुरादाबाद के करकमलों से हुआ। इनके साथ डॉ. अज़मत अली खान, फहीम खान,तनवीर बारी, अमित राजपूत, एवं नासिर शमसी जैसे गणमान्य अतिथि भी उपस्थित रहे। विद्यालय की प्रिंसिपल डॉ. निलोफर जबीन एवं चेयरमैन साद-उर-रहमान ने सभी अतिथियों का पुष्पगुच्छ भेंट कर गर्मजोशी से स्वागत किया।


आयुक्त आनंजनेय कुमार सिंह ने अपने प्रेरणादायक उद्बोधन में शिक्षा के क्षेत्र में निरंतर प्रयासों, विद्यार्थियों की प्रतिभा को प्रोत्साहित करने तथा शैक्षिक उत्कृष्टता को बढ़ावा देने के अपने दृष्टिकोण को साझा किया। उनका वक्तव्य विद्यार्थियों के लिए अत्यंत प्रेरणास्पद रहा और उन्होंने छात्रों को आत्मविश्वास, अनुशासन और कठोर परिश्रम के साथ जीवन में आगे बढ़ने की प्रेरणा दी। उन्होंने यह भी कहा कि ऐसे अवसर न केवल विद्यार्थियों की उपलब्धियों को सम्मानित करते हैं, बल्कि उन्हें समाज के लिए एक आदर्श बनने का अवसर भी प्रदान करते हैं। न्यायाधीश मोहम्मद फिरोज़ साहब ने अपने संबोधन में छात्रों को भारतीय न्याय प्रणाली, मानवाधिकारों और लोक अदालतों की भूमिका के विषय में जागरूक किया। उन्होंने विद्यार्थियों को न्यायिक सेवा में करियर बनाने के लिए मार्गदर्शन देते हुए बताया कि किस प्रकार वे न्यायपालिका में योगदान कर सकते हैं और एक न्याययुक्त समाज की स्थापना में सहायक बन सकते हैं।
इस अवसर पर कक्षा 12 की अन्य उल्लेखनीय छात्राएँ — सानिया मंसूरी 95.2%, खुल्दा तैय्यब 93.4%, आफरीन 92%, अफ्शा शाहिद, आयशा नूर, वानिया खान, सुल्तान फवाज़ अली खान, मो. फाहद, इल्मा परवीन, अलिजा खातून, फरहीन फातिमा, अलशिफा, अनन्या सिंह, इंजीला खान एवं सोफिया मंज़र आदि को भी ट्रॉफियाँ और प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया।


इसी प्रकार कक्षा 10 में सोनिया यादव 93.2%, अनुराधा यादव 91%, शाहरुख़, उम्मे ऐमन, अनुपम यादव, मो. आतिफ, रज़िया, अनुशा अली, रमज़ा खान, अजीब एवं अफीफा वसीम सहित अन्य मेधावी छात्रों को भी उनके शानदार प्रदर्शन के लिए सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम के अंत में विद्यालय के चेयरमैन साद-उर-रहमान और प्रिंसिपल डॉ. निलोफर जबीन ने सभी सम्मानित छात्रों, शिक्षकों और अभिभावकों को बधाई दी एवं उनके उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दीं। उन्होंने मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथियों के प्रति विशेष आभार प्रकट किया जिनकी उपस्थिति ने कार्यक्रम को गरिमा प्रदान की।
यह आयोजन केवल उपलब्धियों का उत्सव ही नहीं, बल्कि विद्यार्थियों के लिए एक प्रेरणास्त्रोत भी है।


स्कूल प्रशासन ने कहा विद्यार्थियों को बेहतर शिक्षा अच्छा वातावरण देने के साथ सभी सुविधाओं को देने के लिए हम सब कर रहे हैं काम हमारे स्कूल के बच्चे जिले के साथ मंडल में नाम रोशन कर रहे हैं।

Hello world.

This is a sample box, with some sample content in it. this is an advertisement

error: Content is protected !!