गुरुजनों और संतों का सम्मान किया बीजेपी ने

लव इंडिया, बरेली। भारतीय जनता पार्टी Bharatiya Janata Party महानगर द्वारा भाजपा के सभी 9 मंडलों में गुरु पूर्णिमा के अवसर पर गुरुजनों और संतों का सम्मान किया गया। गुरुपूर्णिमा के शुभ अवसर पर भा.ज.पा. महागर द्वारा बांके बिहारी मंदिर मे हुए कार्यक्रम में सम्मिलित होकर गुरुजनों का विधिवत सम्मान किया।
गुरुजनों और संतों का सभी को सम्मान करना चाहिए
इस मौके पर वक्ताओं ने कहा की इस संसार में माँ के बाद यदि कोई सर्वोच्च स्थान है, तो वह गुरु का है। जो हमें ज्ञान, संस्कार और जीवन की दिशा देते हैं। सांसद छत्रपाल गंगवार Member of Parliament Chhatrapal Gangwar ने कहा हम सभी को गुरुजनों और संतों का सभी को सम्मान करना चाहिए।
गुरुजनों और संतों की सेवा करनी चाहिए
महापौर डॉक्टर उमेश गौतम Mayor Dr Umesh Gautam ने कहां गुरुजनों और संतों का हम सभी को सम्मान करना चाहिए उनका सम्मान हमारे जीवन में अलग महत्व रखता है। अनिल कुमार एडवोकेट ने कहा गुरुजनों और संतों का हमारे जीवन में सर्वोपरि स्थान है इसलिए आज का दिन बहुत महत्वपूर्ण है हम सबको अपने-अपने गुरुजनों और संतों की सेवा करनी चाहिए।
महंतों का सम्मान समारोह एवं पौधारोपण किया
पूर्वी मंडल में गुरु पूर्णिमा के अवसर पर गुरुजनों का सम्मान समारोह गुरु पूर्णिमा के अवसर पर पवन विहार Pawan Vihar स्थित शिव मंदिर पर शिक्षा के क्षेत्र से जुड़े शिक्षकों व शिव मंदिर के महंतों का सम्मान समारोह एवं पौधारोपण किया जिसमें बरेली मेयर डॉ उमेश गौतम मुख्य अतिथि रहे।
प्रथम प्रणाम अपनी मां को करना चाहिए
उन्होंने विभिन्न शिक्षकों व महंतों को स्मृति चिन्ह अंगवस्त्र व तुलसी जी का पौधा भेंट कर सम्मानित किया l डॉ उमेश गौतम ने कहा कि गुरु पूर्णिमा ही वह अवसर है जिसमें प्रथम प्रणाम अपनी मां को करना चाहिए गुरु बिना कुछ भी संभव नहीं है गुरु जी सर्वोपरि है कार्यक्रम का नेतृत्व मंडल अध्यक्ष भाजपा जयदीप चौधरी वाल्मीकि Jaideep Chaudhary Valmiki ने किया।
भाजपा महानगर के कार्यक्रम में प्रमुख रूप से सांसद छत्रपाल गंगवार, महापौर डॉक्टर उमेश गौतम, अनिल कुमार एडवोकेट, एससी-एसटी आयोग के सदस्य उमेश कठेरिया , गुलशन आनंद, प्रभु दयाल लोधी, डॉ तृप्ति गुप्ता, प्रत्तेश पांडे, विष्णु शर्मा, रेखा श्रीवास्तव, बंटी ठाकुर, विष्णु अग्रवाल, योगेंद्र शर्मा, प्रवेश वर्मा, अजय चौहान, राम मूर्ति मौर्य, जयदीप चौधरी रहे।
इसके अलावा, शिखा मल्होत्रा, नरेश शर्मा राजेश पटेल चन्द्रपाल राठौर राजकिशोर कश्यप, सचिन वर्मा, निखिल कुमार, ठाकुर ओमप्रकाश, कन्हैया राजपूत, मोहित अरोड़ा, मोहित तिवारी, नरेंद्र मौर्य, अजय मौर्या, बृजेश प्रताप सिंह प्रो. सुमित श्रीवास्तव सहित भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ पदाधिकारी समेत भारी संख्या में लोग उपस्थित रहे l
कार्यक्रम में उमेश गौतम ने शिक्षक करिश्मा चौहान प्रो सुमित श्रीवास्तव महंत प्रकाश चंद महंत बुद्धसेन पाठक शिक्षक अरविंद कुमार का मुख्य रूप से सम्मानित किया गया। निर्भय सक्सेना