BDA, बरेली ने Marriage hall, Gym और illegal Shops को किया सीज
BDA seized marriage hall, gym and illegal shops
नगर निगम ने भी स्टेशन रोड पर अवैध अतिक्रमण हटाए बरेली। बरेली विकास प्राधिकरण बीडीए की प्रवर्तन टीम ने बारात घर, जिम एवं अवैध दुकान निर्माण को सीज कर सीलिंग की कार्यवाही की गयी। नगर निगम ने भी स्टेशन रोड पर अवैध अतिक्रमण हटाए और 40 हजार का जुर्माना बसूला।
बरेली विकास प्राधिकरण ने मुमतियाज़ अहमद द्वारा थाना इज्जतनगर फरीदापुर चौधरी, शान्तीनगर में लगभग 800 वर्गमीटर में एस बी लॉन के नाम से बारात घर का संचालन किया जा रहा था, जिसके विरूद्ध बरेली विकास प्राधिकरण की प्रवर्तन टीम द्वारा सीलिंग की कार्यवाही की गयी।
मोहम्मद तसलीम द्वारा थाना इज्जतनगर फरीदापुर चौधरी, शान्तीनगर में लगभग 200 वर्गमीटर में जिम का संचालन किया जा रहा था, जिसके विरूद्ध भी सीलिंग की कार्यवाही की गयी।
राजवीर सिंह द्वारा थाना इज्जतनगर में लगभग 32 वर्गमीटर में व्यवसायिक प्रयोजन हेतु दुकान का निर्माण किया जा रहा था, जिसके विरूद्ध प्राधिकरण की प्रवर्तन टीम द्वारा सीलिंग की कार्यवाही की गयी।
उ प्र नगर योजना एवं विकास अधिनियम-1973 की सुंसगत धाराओं के अन्तर्गत प्राधिकरण के अवर अभियन्तागण अजीत साहनी, सीताराम, सुरेन्द्र द्विवेदी एवं सहायक अभियन्तागण धर्मवीर सिंह, गजेन्द्र कुमार शर्मा, विशेष कार्याधिकारी अजीत कुमार सिंह एवं प्रवर्तन टीम की उपस्थिति में निम्नलिखित अवैध निर्माणों के विरूद्व सीलिंग की कार्यवाही की गयी।
इसके अलावा नगर निगम बरेली द्वारा स्टेशन रोड पर अवैध अतिक्रमण के विरूद्ध अतिक्रमण हटाने हेतु अभियान चलाया गया। उक्त अभियान के अन्तर्गत गुरूवार मार्केट एवं स्टेशन रोड पर अतिक्रमण को हटवाया गया। इसके साथ ही रुपए 40 हजार का अतिक्रमण जुर्माना भी वसूला गया। निर्भय सक्सेना
