बनखंडी नाथ मंदिर रामलीला में श्रीराम–सीता विवाह
लव इंडिया, बरेली l बाबा बनखंडी नाथ मंदिर में हो रही श्री रामलीला में श्रीराम– सीता विवाह और उसके पश्चात श्रीराम का कलेवा की लीला का मंचन हुआ। भगवान राम लक्ष्मण की आरती उतारी गईl। राम बारात की शोभायात्रा मुख्य मार्गों से निकाली गई। शोभायात्रा में आगे- आगे बैंड की मधुर धुन और पीछे-पीछे घोड़े, चल रहे थेl बाबा बनखंडी नाथ मंदिर में रामलीला मंचन में श्रीराम सीता विवाह और उसके पश्चात श्रीराम का कलेवा की इन लीलाओं ने उपस्थित श्रद्धालुओं को अध्यात्म और भक्ति के सागर में डुबो दिया।

भगवान श्रीराम, लक्ष्मण, भरत और शत्रुघ्न की सजीव झाँकियाँ देखकर श्रद्धालु भाव-विभोर हो उठे। मार्ग में जगह-जगह व्यापारियों, महिलाओं और बच्चों ने पुष्पवर्षा कर बारात का स्वागत किया। राम भारत रामलीला मैदान पहुँची।रामलीला मैदान पहुँचने के बाद भगवान श्रीराम की बारात का जनकपुरी दरबार में स्वागत हुआ। फूलों से सजे मंडप में वैदिक मंत्रोच्चार के बीच विवाह की विधि संपन्न हुई।

माता सीता ने श्रीराम के गले में जयमाला पहनाई और पूरा मैदान “जय सिया राम” के नारों से गूंज उठा। दर्शक इस दिव्य विवाह के दृश्य देखकर भावुक हो गए और उनके जयकारों से मैदान बार-बार गूंजता रहा। विवाह उपरांत जनकपुरी महल में कलेवा भोजन प्रसंग का मंचन किया गया। जिसमें पंगत में बैठाए सभी बारातियों का राजा जनक और महारानी सुनयना ने सत्कारपूर्वक स्वागत किया। श्रीराम, लक्ष्मण, भरत और शत्रुघ्न के साथ समस्त बारातियों को पकवान परोसे गए l विवाह और कलेवा में श्रद्धालु उपस्थित रहे। महिलाएँ मंगलगीत गाये बच्चे छतों से पुष्पवर्षा कर रहे थेl

सुबह के सत्र में सामूहिक 101 विवाह एवं श्री कृष्ण लीला का भी मंचन हुआ। कार्यक्रम संयोजक गिरधारी लाल पप्पू साहू व मेला अध्यक्ष संजीव शर्मा उर्फ दद्दा ने आरती उतारी l मेला संयोजक गिरधारी लाल साहू, मेला अध्यक्ष संजीव शर्मा दादा, धर्मेंद्र राठौर रिंकू, डॉ एम एल मौर्या, जिला पंचायत अध्यक्ष रश्मि पटेल, डॉ विमल भारद्वाज, डॉ विनोद पागरानी, सचिन राठौर, संतोष साहू, पंडित सुनील दत्त शर्मा, सत्येंद्र राठौर,पार्वती,अनिल,वैभव, विशाल, राजू गुप्ता, राधेश्याम राठौर, मुन्नालाल राठौर, लक्ष्मी नारायण, राठौर, ओमकार राठौर, योगेंद्र प्रजापति, प्रेम शंकर राठौड़ आदि उपस्थित रहेl
