Moradabad Band Baja Association: बारात चढ़त के दौरान डीजे पर रोक लगे

लव इंडिया, मुरादाबाद। मुरादाबाद बैण्ड बाजा एसोसिएशन ने कलेक्ट्रेट और मंडलायुक्त कार्यालय पर प्रदर्शन किया और राजस्थान सरकार की तरह मुरादाबाद जनपद में भी बारात चढ़त के दौरान डीजे पर रोक लगाने की मांग की। मुरादाबाद बैण्ड बाजा एसोसिएशन के अध्यक्ष मास्टर रज्जन के नेतृत्व में बैण्ड बजाने वाले कारीगर कलेक्ट्रेट पहुंचे और प्रदर्शन किया। यहां के बाद एकत्र होकर मंडलायुक्त कार्यालय पर नारेबाजी करते हुए पहुंचे और ज्ञापन दिया।

ज्ञापन में कहा है कि जो अपना बाजा वादक मुँह से व कलां से बैण्ड बजाकर सभी को 1948 से लेकर कलाकर अपनी कलां दिखाकर स्वंय मनोरंजन करते है तथा सभी की खुशी में तैयार रहते है। बाज बारात चढ़क के दौरान डीजे बड़ी-बडी गाडियों पर बहुत तेज ध्वनि से बजाते है। जिससे उसकी आवाज से लोगों को हार्ट अटैक और बच्चों की पढ़ाई और रात को जोर-जोर से शोर से बजाते है, जिससे आम जनता को परेशानी होती है। इसी के साथ जो बैण्ड बजाते है, उनकी आदमनी पर भी बहुत बुरा असर पढ़ रहा है। सभी लोग डीजे करते है जिससे काफी ध्वनि उत्पन्न होता है जिससे बच्चों की पढ़ाई पर बुरा प्रभाव पड़ रहा है।

कहा कि बैण्ड का समय रात्रि 10 बजे तक होना चाहिये जो कि सुप्रीम कोर्ट के आदेश के अनुसार। जैसा कि राजस्थान में डीजे बजने से हार्ट अटैक से एक वकील साहब की मृत्यु हो गयी थी, जिस कारण राजस्थान प्रशासन ने डीजे बजने पर प्रतिबंध लगाकर जब्त कर लिए। इसी तरह मुरादाबाद जिले में भी बारात चढ़त के दौरान डीजे पर रोक लगाई जाए। इस दौरान, संरक्षक शेख अल्ताफ हुसैन मसूदी, जिलाध्यक्ष रज्जन, महासचिव संजय शर्मा, गुलफाम नबी, महासचिव शाहिद मसूदी, मोहम्मद सगीर मसूदी,शाकिर हुसैन, फहीम मसूदी, अनीस अहमद, आसिफ मसूदी, व अन्य लोग आदि मौजूद रहे।

Hello world.

This is a sample box, with some sample content in it. this is an advertisement

error: Content is protected !!