Bajaj finserv से लोन लेने का मतलब, ब्लैकमेलिंग के शिकार
अगर आपको सोशल मीडिया पर लोन लेने के लिए Bajaj finserv का विज्ञापन नजर आ जाए और आप लोन के लिए अप्लाई कर देते हैं तो समझ लीजिए…आप ब्लैकमेलिंग का शिकार हो रहे हैं। ऐसा ही हुआ है मुरादाबाद के एक व्यक्ति के साथ…।
असल में मुरादाबाद के उमेश चंद्र ने सोशल मीडिया पर Bajaj finserv का विज्ञापन देखा और उन्होंने लोन के लिए विज्ञापन को टच कर दिया और इसके बाद शिल्पा नामक महिला की काॅल आई। बात हुई तो आधार पैन बैंक डिटेल मांगी गई। कुछ देर के बाद लोन फाइल आवेदन शुल्क (Loan processing charges) के 1260 रुपए मांगे गए और कहा गया कि 5 मिनट में ही आपको आपकी लोन की राशि आपके खाते में ट्रांसफर कर दी जाएगी। इस धनराशि के लिए अगला दिन तय हुआ।
अगले दिन, इसके लिए शिल्पा ने RITAM PAUL नाम के व्यक्ति का क्यूआर कोड भेजा और कहा- आप पेमेंट कर दीजिएगा। किसी अन्य व्यक्ति के क्यूआर आने पर जानकारी की तो उन्होंने (शिल्पा) कहा कि यह सर का है और कोई दिक्कत नहीं आएगी।
अब खेल यही से शुरू होता है… Loan processing charges के 1260 रुपए ऑनलाइन ट्रांसफर करने के साथ खेल शुरू हो गया और एक व्यक्ति का फोन आया अपना नाम विकास बताते हुए मैनेजर बताया और कहा कि आपका लोन अमाउंट ट्रांसफर नहीं हो रहा… क्या आप पहली बार लोन दे रहे हैं और हां कहने पर कहा कि आपको बीमा सिक्योरिटी के तौर पर 6600 रुपए देने होंगे। इसमें से 6000 रुपए लोन की राशि के साथ वापस कर दिए।
अभी तक उमेश में दो- दो हजार रुपए तीन बार में और छह सौ रुपए करके कुल चार बार में RITAM PAUL के क्यूआर पर ट्रांसफर की और जैसे ही यह रकम पहुंची तो खुद को मैनेजर बताने वाले विकास ने एक नया फंडा खेल दिया और बताया कि लेट फीस के तौर पर आपको 5100 रुपए और देने होंगे।
अर्थात ब्लैकमेलिंग शुरू कर दी इस पर ग्राहक उमेश ने इनकार कर दिया और कहा कि यह मंजूर नहीं और उन्होंने अपनी रकम वापसी मांगी तो मैं शिल्पा ने कई की बार और पेमेंट की गई राशि की फोटो कॉपी भेजनी कहा कि ऐसा ही होता है आप पेमेंट कर दीजिए कोई परेशानी नहीं होगी लेकिन खुद को ठगा सा महसूस कर रहे उमेश ने इनकार कर दिया और अपनी रकम वापसी मांगी तो दोनों ने देने से इनकार कर दिया इतना ही नहीं विकास ने तो बाकायदा फोन करके धमकी भरे अंदाज में भी कहा कि अगर आपने उपरोक्त रकम ट्रांसफर नहीं की तो मैं यह लोन किसी अन्य को ट्रांसफर कर दूंगा और किस्त का भुगतान आपके ही खाते से हर हाल में लूंगा इससे ग्राहक डरे हुए हैं और उन्होंने इसकी शिकायत की है।
Bajaj Finserv का शिकायती फोन नहीं उठाता
Bajaj Finserv सिर्फ विश्वास पूरी तरह से उठ जाने के बाद ग्राहक ने कंपनी के 08698010101 पर कई बार शिकायत दर्ज करने के लिए फोन किया लेकिन इस फोन पर कॉल ही नहीं गई।
