मुरादाबाद में पंजाबी समाज ने धूमधाम से मनाया लोहड़ी का पर्व



उमेश लव, लव इंडिया, मुरादाबाद। उत्तर भारत का प्रमुख लोकपर्व लोहड़ी मुरादाबाद में पंजाबी समाज द्वारा पारंपरिक उत्साह, उल्लास और सांस्कृतिक रंगों के साथ धूमधाम से मनाया गया। शहर के विभिन्न मोहल्लों, सामाजिक संगठनों और गुरुद्वारों में लोहड़ी के अवसर पर विशेष कार्यक्रम आयोजित किए गए, जिनमें बड़ी संख्या में महिलाएं, पुरुष और बच्चे शामिल हुए। आदर्श नगर विकास समिति द्वारा आदर्श नगर पंजाबी कॉलोनी चौक पर लोहड़ी पर्व पारंपरिक उत्साह और उल्लास के साथ धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर बड़ी संख्या में क्षेत्रवासी एकत्र हुए और अग्नि प्रज्ज्वलन कर विधि-विधान से लोहड़ी का पूजन किया।



✍️परंपरा और आस्था से जुड़ा पर्व


अग्नि के चारों ओर एकत्र होकर लोगों ने रेवड़ी, मूंगफली, गजक और तिल अर्पित कर सुख-समृद्धि की कामना की। ढोल की थाप, लोकगीत और भांगड़ा-गिद्धा ने माहौल को पूरी तरह उत्सवमय बना दिया। लोहड़ी पर्व विशेष रूप से फसल कटाई और नई ऋतु के स्वागत का प्रतीक माना जाता है। पंजाबी समाज में यह पर्व खुशहाली, उन्नति और पारिवारिक सुख-शांति का प्रतीक होता है। इस अवसर पर परिवार के नवविवाहित जोड़ों और नवजात शिशुओं के लिए विशेष लोहड़ी मनाने की परंपरा भी निभाई गई।
बुजुर्गों ने बताया कि लोहड़ी केवल त्योहार नहीं बल्कि पीढ़ियों को जोड़ने वाली संस्कृति का हिस्सा है, जो परिवार और समाज में आपसी सौहार्द को मजबूत करती है।


🧚‍♂️ढोल, भांगड़ा और गिद्धा ने बांधा समां


लोहड़ी के अवसर पर मुरादाबाद के कई स्थानों पर ढोल की थाप पर भांगड़ा और गिद्धा प्रस्तुत किए गए। युवाओं और बच्चों ने पंजाबी लोकगीतों पर नृत्य कर माहौल को और भी जीवंत बना दिया। महिलाओं ने पारंपरिक परिधान पहनकर लोकगीत गाए, वहीं युवाओं ने ढोल की लय पर जोशीला भांगड़ा किया। पूरा वातावरण “सुंदर मुंदरिये हो” जैसे लोकगीतों से गूंज उठा।

🤝समाज में भाईचारे का संदेश


इस अवसर पर पंजाबी समाज के प्रतिनिधियों ने कहा कि लोहड़ी हमें प्रकृति के प्रति कृतज्ञता, परिश्रम का सम्मान और आपसी भाईचारे का संदेश देती है। कार्यक्रमों में अन्य समाजों के लोगों ने भी भाग लेकर गंगा-जमुनी तहज़ीब की झलक पेश की। वक्ताओं ने कहा कि ऐसे सांस्कृतिक आयोजन सामाजिक एकता को मजबूत करते हैं और युवा पीढ़ी को अपनी जड़ों से जोड़ते हैं।


👩‍🦰बच्चों और परिवारों में दिखा खास उत्साह


लोहड़ी के पर्व पर बच्चों में विशेष उत्साह देखने को मिला। रंग-बिरंगे कपड़े पहने बच्चों ने अग्नि के चारों ओर परिक्रमा की और मिठाइयाँ व फल बांटे। परिवारों ने एक-दूसरे को शुभकामनाएं देकर आपसी प्रेम और सौहार्द का संदेश दिया।

🙏पंजाबी कॉलोनी चौक पर पारंपरिक उत्साह और उल्लास के साथ मनाया लोहड़ी पर्व

🔷 मुरादाबाद में आदर्श नगर विकास समिति द्वारा आदर्श नगर पंजाबी कॉलोनी चौक पर लोहड़ी पर्व पारंपरिक उत्साह और उल्लास के साथ धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर बड़ी संख्या में क्षेत्रवासी एकत्र हुए और अग्नि प्रज्ज्वलन कर विधि-विधान से लोहड़ी का पूजन किया। कार्यक्रम में समिति के अध्यक्ष राजीव गुंबर (अधिवक्ता) ने उपस्थित लोगों को लोहड़ी पर्व के इतिहास और महत्व के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि लोहड़ी पर्व शांति, भाईचारे और खुशियों का प्रतीक है। यह पर्व न केवल भारत में बल्कि दुनिया के कई देशों में बसे पंजाबी समाज द्वारा भी बड़े उत्साह के साथ मनाया जाता है।

🧚‍♀️सुंदर मुंदरिये हो, तेरा कौन विचारा, दुल्ला भट्टी वाला…”

उन्होंने बताया कि लोहड़ी के अवसर पर नवविवाहित जोड़ों और नवजात शिशुओं के लिए विशेष पूजा व प्रार्थना की परंपरा है।राजीव गुंबर ने लोहड़ी से जुड़ी ऐतिहासिक कथा का उल्लेख करते हुए बताया कि मुगल काल में जब मुगल सैनिक हिंदू बहन-बेटियों को उठा ले जाते थे, तब पंजाब के वीर नायक दुल्ला भट्टी उन्हें मुगल सैनिकों से बचाकर अग्नि के समक्ष विवाह कराकर सम्मानजनक जीवन प्रदान करते थे। इसी से जुड़ा लोकगीत“सुंदर मुंदरिये हो, तेरा कौन विचारा, दुल्ला भट्टी वाला…”आज भी लोहड़ी पर गाया जाता है।

🧚पंजाबी गीतों पर जमकर नृत्य से पूरे वातावरण को उल्लास से भर दिया

पूजन विधि पंडित हरि नारायण जोशी द्वारा विधिवत संपन्न कराई गई। श्रद्धालुओं ने मूंगफली, रेवड़ी, गजक, मक्का आदि अर्पित कर सुख-समृद्धि की कामना की।ढोल की थाप पर उपस्थित लोगों ने “सबनूं लोहड़ी दी बधाइयां” और “सब घर खुशियां बरसें” जैसे पंजाबी गीतों पर जमकर नृत्य किया और पूरे वातावरण को उल्लास से भर दिया।

👨‍❤️‍💋‍👨अनेक गणमान्य लोग मौजूद रहे

कार्यक्रम की अध्यक्षता राजीव गुंबर एडवोकेट ने की, जबकि संचालन सुरेंद्र डब्बू ने किया।इस अवसर पर काले पहलवान, बलदेव छावड़ा, संदीप नारंग, बंटी अरोड़ा, पोरस सचदेवा, राकेश बाटला, निखिल सचदेवा, गौरव भूटानी, सीमा भोला, हरिश शर्मा, धीरज शर्मा, ममता भोला, जसविंदर कौर सेठी, गुरपवन कौर, शशि भोला, ज्योति गुंबर सहित अनेक गणमान्य लोग मौजूद रहे।

Hello world.

This is a sample box, with some sample content in it. this is an advertisement

error: Content is protected !!