Supportive Supervision: दिव्यांग छात्रा को अबेकस द्वारा दशमलव संख्याओं का जोड़ सिखाया

लव इंडिया मुरादाबाद। सपोर्टिव सुपरविजन के दौरान एआरपी अक्षय कुमार ने उच्च प्राथमिक विद्यालय धर्मपुर कला में कक्षा 8 में पढ़ने वाली दिव्यांग छात्रा को गणित किट के माध्यम से अबेकस द्वारा दशमलव संख्याओं का जोड़ सिखाया।

सपोर्टिव सुपरविजन के दौरान एआरपी बिलारी अक्षय कुमार दिव्यांग बच्चों को उनकी क्षमताओं को ध्यान में रखते हुए सकारात्मक माहौल बनाते हैं और उन्हें अपने कक्षा -शिक्षण में समान अवसर प्रदान करते हैं।

उनका कहना है कि कक्षा- शिक्षण को समावेशी बनाया जाए क्योंकि दिव्यांग बच्चों को विशेष प्रशिक्षण और मार्गदर्शन की आवश्यकता होती है ताकि वे कक्षा- शिक्षण को बेहतर ढंग से समझ सके और अपने जीवन में सकारात्मक बदलाव ला सकें। हमें दिव्यांग बच्चों को समाज की मुख्य धारा का हिस्सा बनाना है जिससे वे अपनी पूरी क्षमता तक पहुंच सके।

अपने इसी अभियान के अंतर्गत सपोर्टिव सुपरविजन के दौरान एआरपी अक्षय कुमार ने उच्च प्राथमिक विद्यालय धर्मपुर कला में कक्षा 8 में पढ़ने वाली दिव्यांग छात्रा को गणित किट के माध्यम से अबेकस द्वारा दशमलव संख्याओं का जोड़ सिखाया। दिव्यांग छात्रा ने जब स्वयं गणित किट के उपकरणों का उपयोग कर गणित की विधाओं को समझा तो उसमें विशेष आत्मविश्वास जागृत हुआ।

error: Content is protected !!