APNA DAL (K) ने किया Commissioner Office पर प्रदर्शन: अधिकारियों को झूठे प्रार्थना पत्र देने वाले पर हो सख्त कार्यवाही
लव इंडिया मुरादाबाद। आज मण्डल अध्यक्ष डॉ.रामेश्वर दयाल तुरैहा के नेतृत्व में अपना दल कमेरावादी द्वारा कमिश्नर कार्यालय पर धरना/प्रदर्शन कर मायानगर ग्रह निर्माण सहकारी समिति मुरादाबाद के सदस्य शीशपाल से गाटा संख्या 1998 की 1580 वर्गमीटर जमीन को कब्जामुक्त कराने व शीशपाल द्वारा महावीर की गाटा संख्या 2677/1 रकबा 4620 वर्गमीटर जमीन को कब्जा किए जाने के उद्देश्य से अधिकारियों को झूठे प्रार्थना पत्र देने पर कार्यवाही की माँग की।

मण्डल अध्यक्ष डॉ.रामेश्वर दयाल तुरैहा ने कहा कि भूमाफिया शीशपाल आवास विकास के अधिकारियों से सेटिंग कर महावीर की लगभग 7 बीघा जमीन हड़पना चाहता है तथा 1 करोड़ रूपये की रंगदारी व 2000 गज जमीन मांग रहा है न देने पर जान से मारने, फर्जी केस में फांसने,जमीन को सरकारी संपत्ति घोषित कराने की धमकी दे रहा है। यदि तीन दिन में कार्यवाही नहीं हुई तो फिर कमिश्नर कार्यालय पर धरना/प्रदर्शन किया जायेगा।
धरना/ प्रदर्शन मे रामोतार सागर,छत्रपाल सागर,चमन सागर, धर्मेंद्र कश्यप, सरोज देवी, इंद्रवती कश्यप, राजबाला कश्यप, अजय सैनी आदि मौजूद रहे।
