Apna Dal (K) का प्रदर्शन, कहा- मुरादाबाद में 30% प्राईवेट स्कूल अवैध, बंद कराए जाए

लव इंडिया, मुरादाबाद। Apna Dal (K) ने मंगलवार को कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन किया इस दौरान जिलाधिकारी द्वारा नामित अधिकारी को दिए गए ज्ञापन में, कहा- मुरादाबाद में 30% प्राईवेट स्कूल अवैध, बंद कराए जाए

मण्डल अध्यक्ष डॉ० रामेश्वर दयाल तुरेहा के नेतृत्व में अपना दल (कमेरावादी) के पदाधिकारी/कार्यकर्ता जिलाधिकारी कार्यालय पर पहुंचे और प्रदर्शन किया। इसके बाद जिलाधिकारी द्वारा नामित अधिकारी को ज्ञापन लिया

जिलाधिकारी को संबोधित ज्ञापन में जनपद में लगभग 30 प्रतिशत चल रहे अवैध प्राईवेट स्कूलों को तत्काल बन्द कराने, प्राईवेट स्कूलों द्वारा प्रतिवर्ष नये पाठ्यक्रम व ड्रेस बदलने पर तत्काल रोक लगायी जाये, प्राईवेट स्कूलों द्वारा प्रति वर्ष डोनेशन व मासिक शुल्क वृद्धि एवं नये एडमीशन व रि-एडमीशन के नाम पर अवैध धन वसूली को तत्काल रोका जाये। प्राईवेट स्कूलों द्वारा प्रतिवर्ष नये पाठ्यक्रम व ड्रेस बदलने पर तत्काल रोक लगायी जाये।

इसके अलावा, प्राईवेट स्कूलों द्वारा निजी संस्थाओं/एजेन्सियों से पाठ्यक्रम व ड्रेस खरीदने की बाध्यता को तत्काल समाप्त किया जाये तथा दुकानदार किसी भी प्रकार का कच्या/पक्का बिल नहीं देते, इस पर कार्यवाही की जाये। प्राईवेट स्कूलों में आरक्षित वर्ग के बच्चों को मिलने वाले आरक्षण को सख्ती से लागू किया जाये। प्राईवेट स्कूलों द्वारा प्रतिवर्ष बिल्डिंग निर्माण, पंखा, कूलर, ए०सी०, कम्प्यूटर लगवाने व अन्य सुविधाओं के नाम पर की जा रही अवैध वसूली को तत्काल समाप्त किया जाये।प्राईवेट स्कूलों द्वारा एनुअल व अन्य कार्यक्रमों दो नाम पर अवैध धन वसूली व गर्मी की छुटटी में फीस, वैन व बस की फीस वसूलन पर तत्काल रोक लगाने की मांग की है।

प्रदर्शन के दौरान मण्डल अध्यक्ष डॉ० रामेश्वर दयाल तुरेहा, मंजू राठौर अंकित ठाकुर तौसीफ अहमद बाबू खान नेमवती चंद्रा राकेश कश्यप राकेश श्रीवास्तव राहुल सागर आदि प्रमुख रहे।

Hello world.

This is a sample box, with some sample content in it. this is an advertisement

error: Content is protected !!