Seva Bharti Bal Vikas Vidyalaya: जीवन को संवारने का सशक्त साधन

लव इंडिया मुरादाबाद। सेवा भारती बाल विकास विद्यालय में वार्षिक परीक्षाफल वितरण समारोह संपन्न हुआ। सेवा भारती द्वारा संचालित बाल विकास विद्यालय के प्रांगण में आज वार्षिक परीक्षाफल एवं पुरस्कार वितरण समारोह का भव्य आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत माँ सरस्वती वंदना एवं स्वागत गान से हुई, जिससे विद्यालय परिसर में आध्यात्मिक और ज्ञानमय वातावरण का संचार हुआ।

इस विशेष अवसर पर मुख्य अतिथि राजीव अग्रवाल की गरिमामयी उपस्थिति ने समारोह की शोभा बढ़ाई। उनके साथ विशिष्ट अतिथि के रूप में डॉ.रंजना जिंदल एवं विद्यालय की प्रबंध समिति के अन्य सदस्य उपस्थित रहे। राजीव अग्रवाल ने अपने प्रेरणादायक संबोधन में विद्यार्थियों को कठिन परिश्रम और अनुशासन का महत्व समझाया। उन्होंने कहा कि शिक्षा केवल परीक्षा में अच्छे अंक लाने का माध्यम नहीं, बल्कि जीवन को संवारने का सशक्त साधन है। उन्होंने बच्चों को बड़े लक्ष्य रखने और उन्हें प्राप्त करने के लिए समर्पित रहने की प्रेरणा दी।


विद्यालय द्वारा कक्षा में प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले मेधावी छात्र-छात्राओं को विशेष मेडल देकर सम्मानित किया गया। इसके अतिरिक्त, सर्वाधिक अंक प्राप्त करने वाले और सर्वाधिक उपस्थिति दर्ज कराने वाले विद्यार्थियों को भी पुरस्कार प्रदान किए गए। इस दौरान बच्चों और अभिभावकों में उत्साह और गर्व की भावना देखने को मिली।


समारोह के अंत में वंदे मातरम के गान के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ। विद्यालय के शिक्षकों, अभिभावकों और गणमान्य अतिथियों ने इस आयोजन की भूरि-भूरि प्रशंसा की। यह कार्यक्रम विद्यार्थियों के मनोबल को बढ़ाने और उन्हें उज्ज्वल भविष्य की ओर प्रेरित करने में महत्वपूर्ण साबित हुआ।

error: Content is protected !!