टीएमयू डेंटल कॉलेज के ग्रेविटास का शंखनाद
लव इंडिया, मुरादाबाद। तीर्थंकर महावीर यूनिवर्सिटी, मुरादाबाद के तीर्थंकर महावीर डेंटल कॉलेज एंड रिसर्च सेंटर के सालाना कल्चरल और स्पोर्ट्स महोत्सव ग्रेविटास- 4.0 का एसपी सिटी कुंवर रणविजय सिंह ने बतौर मुख्य अतिथि और कुलाधिपति सुरेश जैन ने मशाल प्रज्जवलन के संग गुब्बारे उड़ाकर भव्य शुभारम्भ किया। इस मौके पर डीन स्टुडेंट्स वेलफेयर प्रो. एमपी सिंह, डेंटल एवम् एलाइड हेल्थ साइंसेज़ की डायरेक्टर डॉ. नीलिमा जैन, डेंटल कॉलेज के प्रिंसिपल प्रो. प्रदीप तांगड़े, वाइस प्रिंसिपल डॉ. अंकिता जैन, एसएचओ पाकबड़ा श्री योगेश कुमार आदि की भी गरिमामयी मौजूदगी रही।
एसपी सिटी की सलाह, डिजिटल दुनिया से दूरी रखें टीएमयू स्टुडेंट्स

मुख्य अतिथि एसपी सिटी ने अपने संबोधन में डेंटल स्टुडेंट्स को डिजिटल दुनिया से सुरक्षित दूरी बनाए रखने की सलाह दी। उन्होंने कहा, जीवन में सफलता के लिए अनुशासन जरूरी है।
यूनिवर्सिटी की नींव 2005 में डेंटल कॉलेज से ही रखी थीः कुलाधिपति
टीएमयू के चांसलर श्री सुरेश जैन ने डेंटल कॉलेज की विकास यात्रा पर प्रकाश डालते हुए कहा, टीएमयू की नींव डेंटल कॉलेज से ही 2005 में रखी गई थी। निरंतर कठिन परिश्रम और समर्पण के परिणामस्वरूप इतना आधुनिक इंफ्रास्ट्रक्चर तैयार हुआ है। सभी अतिथियों को पौधे, मोमेंटो और शाल ओढ़ाकर सम्मानित किया गया।
मेहमानों ने ग्रेविटास 4.0 की चैंपियन ट्रॉफी, शील्ड का किया अनावरण
इससे पूर्व सांस्कृतिक प्रोग्राम के तहत ऑपरेशन सिंदूर की थीम पर डेंटल स्टुडेंट्स ने ग्रुप डांस प्रस्तुत किए गए। इन प्रस्तुतियों ने सभी दर्शकों को भावनात्मक रूप से प्रभावित किया। सभी अतिथियों ने ग्रेविटास 4.0 के बैनर, शील्ड और ट्रॉफी का अनावरण भी किया। अतिथियों ने मार्च पास्ट को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। मशाल लेकर बीडीएस के छात्र उमंग जैन ने मार्च पास्ट को लीड किया।

इसके बाद डेंटल कॉलेज का झंडा लेकर एमडीएस की छात्रा डॉ. अंशी जैन, पीजी की टीम- मैजेस्टिक मोनार्क, इंटर्न्स की टीम- विक्ट्री स्मैशर, बीडीएस फाइनल ईयर की टीम- फीयरलेस फाल्कन, बीडीएस थर्ड ईयर ओल्ड की टीम- अल्टीमेट चैलेंजर, बीडीएस थर्ड ईयर न्यू की टीम- थंडर्स थम्पर, बीडीएस सेकेंड ईयर की टीम- सुप्रीम डेयरडेविल, बीडीएस फर्स्ट ईयर की टीम- सुपरनोवा वॉरियर्स भी अपने-अपने ध्वज लेकर मार्च पास्ट में शामिल रहीं।

कार्यक्रमों के दौरान डॉ. शिल्पी श्रीवास्तव, डॉ. उपेन्द्र मलिक, डॉ. विश्व दीपक, डॉ. विकास सिंह, डॉ. राजीव पाठक, डॉ. शलभ मेहरोत्रा, डॉ. सौभाग्य अग्रवाल, डॉ. कार्तिकेय सक्सेना, डॉ. जैनुल आब्दीन, डॉ. शुभम मिश्रा, डॉ. हर्षित जैन के संग-संग डेंटल कॉलेज के स्टुडेंट्स भी मौजूद रहे। समारोह का समापन राष्ट्रगान के संग हुआ।
