Amrit Bharat Station Scheme के तहत बिजनौर रेलवे स्टेशन होगा स्थानीय संस्कृति, विरासत और वास्तुकला से प्रेरित

लव इंडिया, मुरादाबाद। अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत बिजनौर रेलवे स्टेशन का पुनर्विकास किया गया। अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत नगीना, नजीबाबाद जंक्शन, गजरौला जंक्शन, धामपुर स्टेशनों का पुनर्विकास किया जाएगा।

बिजनौर रेलवे स्टेशन, उत्तर रेलवे के मुरादाबाद मण्डल में नजीबाबाद-गजरौला रेलवे लाइन पर स्थित है। यह स्टेशन उत्तर प्रदेश के बिजनौर जिले को सेवा प्रदान करता है, जो गन्ना उत्पादन के लिए प्रसिद्ध है। बिजनौर स्टेशन का अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत पुनर्विकास और आधुनिकीकरण किया गया है। इस योजना का उद्देश्य देश भर के 1309 रेलवे स्टेशनों को बदलना और पुनर्विकसित करना है।

प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने 26 फरवरी 2024 को 553 रेलवे स्टेशनों के पुनर्विकास के लिए आधारशिला रखी थी। इन स्टेशनों में आधुनिक यात्री सुविधाएँ जैसे छत पर प्लाजा, सुंदर भूसज्जा, इंटर-मोडल कनेक्टिविटी, उन्नत आधुनिक मुखौटा, बच्चों के लिए खेल क्षेत्र, कियोस्क, फूड कोर्ट आदि शामिल हैं। ये स्टेशन पर्यावरण के अनुकूल और दिव्यांगजन के लिए भी अनुकूल बनाए जा रहे हैं। इन स्टेशन भवनों का डिज़ाइन स्थानीय संस्कृति, विरासत और वास्तुकला से प्रेरित है।

अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत बिजनौर रेलवे स्टेशन में निम्नलिखित सुविधाओं में सुधार किया गया है:-

• नए स्टेशन भवन का निर्माण (कुल क्षेत्रफल 975 वर्ग मीटर)।
• नए स्टेशन भवन में विस्तारित प्रतीक्षालय और शौचालय, कुल क्षेत्रफल 320 वर्ग मीटर।
• 3 मीटर चौड़े नए फुट ओवर ब्रिज का निर्माण।
• प्लेटफॉर्म की सतह में सुधार (कुल क्षेत्रफल 11400 वर्ग मीटर) और यात्री सुविधाओं में वृद्धि, जिसमें 10 छोटे शेड, 8 पानी के बूथ, 2 शौचालय ब्लॉक, और प्लेटफॉर्म 1, 2 और 3 पर 200 यात्रियों के लिए बैठने की व्यवस्था शामिल है।
• फुट ओवर ब्रिज पर 2 नए लिफ्ट की स्थापना, जिससे स्टेशन दिव्यांगजन के अनुकूल बना।
• परिसंचरण क्षेत्र में सुधार और विस्तार (परिसंचरण क्षेत्र को 750 वर्ग मीटर से बढ़ाकर 3137 वर्ग मीटर किया गया)।
• स्टेशन पर नए फर्नीचर की व्यवस्था।
• प्लेटफॉर्म 2 और 3 का 300 मीटर तक विस्तार और पूरे प्लेटफॉर्म 2 और 3 की ऊँचाई में वृद्धि।
• रैंप, शौचालय, और व्हीलचेयर की व्यवस्था, जिससे स्टेशन और अधिक दिव्यांगजन के अनुकूल बना।

अमृत भारत स्टेशन योजना भारतीय रेलवे द्वारा अपने बुनियादी ढांचे को आधुनिक बनाने के लिए किया गया एक समर्पित प्रयास है, जिसका उद्देश्य करोड़ों यात्रियों के यात्रा अनुभव को बेहतर बनाना है। यह योजना सुंदर रूप से डिज़ाइन किए गए अग्रभाग, पुनर्निर्मित प्लेटफार्म, आकर्षक परिदृश्य, रूफ प्लाज़ा, कीओस्क, फूड कोर्ट, बच्चों के खेलने का क्षेत्र जैसे आधुनिक यात्री सुविधाओं के निर्माण की परिकल्पना करती है। सुगम पहुंच सुनिश्चित करने के प्रयासों में सड़कों का चौड़ीकरण, अवांछित संरचनाओं को हटाना, सुंदर साइनबोर्ड लगाना, समर्पित पैदल मार्ग बनाना, पार्किंग सुविधाओं को बेहतर बनाना और बेहतर प्रकाश व्यवस्था शामिल है।

मौजूदा समय में कुछ इस तरह है बिजनौर रेलवे स्टेशन
जल्द ही ऐसा नजर आया करेगा बिजनौर रेलवे स्टेशन

अमृत भारत स्टेशन योजना की एक प्रमुख विशेषता यह है कि पुनर्विकसित स्टेशन भवनों की डिज़ाइन स्थानीय संस्कृति, विरासत और वास्तुकला से प्रेरित होती है। अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत नगीना, नजीबाबाद जंक्शन, गजरौला जंक्शन, धामपुर स्टेशनों का पुनर्विकास बिजनौर स्टेशन की तरह किया जाएगा।

Hello world.

This is a sample box, with some sample content in it. this is an advertisement

error: Content is protected !!